बिहार: तरारी सीट के नतीजे वाले दिन जन सुराज उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह की मौत, सामने आई वजह
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के दिन तरारी सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का पटना के अस्पताल में निधन हो गया. वह 31 अक्टूबर के बाद से बीमार थे.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच तरारी सीट से एक बुरी खबर सामने आई है. जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर सिंह का पटना के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, चंद्रशेखर सिंह पिछले लगभग 10 दिनों से बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह चुनाव प्रचार में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. उन्हें पहला दिल का दौरा (हार्ट अटैक) 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान ही आया था, जिसके बाद उन्हें पटना लाया गया था.
तरारी सीट का परिणाम
तरारी सीट पर पहले चरण का मतदान हो चुका था. वोट गिनती पूरी होने के बाद BJP के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 11,464 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी CPI(ML) लिबरेशन के मदन सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें...
जन सुराज पार्टी के चंद्रशेखर सिंह को महज 2,271 वोट ही मिल सके. उनकी आकस्मिक निधन से स्थानीय राजनीतिक गलियारों में शोक छा गया है. जन सुराज पार्टी के नेताओं और अन्य दल के नेताओं ने भी चंद्रशेखर सिंह के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.










