नए साल पर अचानक JDU ऑफिस पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, रील बना रही महिला कार्यकर्ता से बोले- रील छोड़ो, इधर आओ
नए साल पर बिना किसी सूचना के नीतीश कुमार जेडीयू कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने रील बना रही महिला कार्यकर्ता को मजाकिया अंदाज में टोका.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने औचक दौरों और खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. नए साल के मौके पर मुख्यमंत्री अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के पटना स्थित जेडीयू (JDU) के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए. सीएम के इस अचानक दौरे से पार्टी दफ्तर में हलचल मच गई, लेकिन इसी बीच एक बेहद दिलचस्प वाकया हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
रील बना रही महिला को मुख्यमंत्री ने टोका
जेडीयू कार्यालय के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नजर एक महिला कार्यकर्ता पर पड़ी जो मोबाइल से रील (Reel) बना रही थी. नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए महिला को बीच में ही टोका और अपने पास बुलाते हुए कहा, "अरे इधर आओ ना, तब प्रणाम करेंगे."
मुख्यमंत्री के इस मजाकिया और अनौपचारिक अंदाज को देखकर वहां मौजूद सभी नेता और कार्यकर्ता ठहाके लगाकर हंस पड़े. महिला कार्यकर्ता ने भी पास आकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें...
बिना किसी सूचना के पहुंचे जेडीयू ऑफिस
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा पूरी तरह से अचानक था. जैसे ही उनके पहुंचने की खबर फैली, दफ्तर में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. नए साल पर अपने नेता को सीधे अपने बीच पाकर कार्यकर्ता बेहद उत्साहित दिखे. मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.
संगठन की मजबूती और सीधा संवाद
जेडीयू दफ्तर में मौजूदगी के दौरान नीतीश कुमार ने न केवल कार्यकर्ताओं से बात की, बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संगठन से जुड़े मुद्दों पर संक्षिप्त चर्चा भी की. उन्होंने कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि नीतीश कुमार का इस तरह अचानक कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचना उनके साथ सीधे संवाद को मजबूत करता है और पार्टी कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करता है.










