BJP-JDU नेताओं पर PK ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, बिहार चुनाव पर इसका पड़ेगा असर, क्या कहता है Vote Vibe सर्वे
Bihar Election Survey 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने BJP-JDU नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. वोट वाइब सर्वे में 49.6% जनता ने माना कि इसका एनडीए पर नकारात्मक असर पड़ेगा. जानें पूरी डिटेल.

बिहार में आगामी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हर एक राजनीतिक दल अपना वोट बैंक मजबूत करने में जुटी हुई हैं. इसी दौरान जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार बीजेपी और जेडीयू के बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार, हत्या और फर्जीवाड़ा का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच जब चुनाव को कुछ दिन बचे हुए हैं, वोट वाइब ने एक सर्वे किया जिसके चौंकाने वाले परिणाम भी आ गए है. वोट वाइब ने कई मुद्दों पर यह सर्वे किया लेकिन हम आपको प्रशांत किशोर द्वारा लगाए जा रहे आरोप और जन सुराज की इस चुनाव में भूमिका के बारे में बताने जा रहे है. आइए विस्तार से जानते है जनता के मन की पूरी बात.
प्रशांत किशोर के लगाए आरोप पर जनता की राय
इस सर्वे को 18 सितंबर से 25 सितंबर के बीच किया गया, जिसमें राज्य के अलग-अलग वर्गों से सवाल किया गया है. जब जनता से सवाल पूछा गया कि, प्रशांत किशोर ने भाजपा/जेडीयू के नेताओं पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है, उस पर आपकी क्या राय है? इस सवाल के जवाब में जनता ने बेहद ही चौंकाने वाले जवाब दिए.
49.6 प्रतिशत जनता का मानना है कि प्रशांत किशोर के आरोपों का चुनाव में एनडीए पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उनके प्रदर्शन में गिरावट भी आएगी. वहीं 36 प्रतिशत जनता का मानना है कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जबकि 14.4 प्रतिशत जनता का मानना है कि इस पर सटीक कुछ नहीं कह सकते है.
यह भी पढ़ें...
इसके साथ अन्य समीकरण की बात करें तो 57.5 प्रतिशत युवा मतदाता जिनकी आयु 25-34 साल के बीच है का मानना है कि यह एक प्रभावी मुद्दा है. 64.3 प्रतिशत मुस्लिम और 61.4 प्रतिशत यादव भी इसे एक प्रभावी मुद्दा मानते है. वहीं सवर्ण हिंदूओं का मानना है कि यह कोई मु्द्दा ही नहीं है और इसका चुनाव पर कोई असर नहीं होगा.
प्रशांत किशोर के आरोपों का एनडीए पर इम्पैक्ट | जनता की राय |
नकारात्मक | 49.6% |
कोई प्रभाव नहीं | 36% |
कुछ नहीं कह सकते | 14.4% |
पीके की पार्टी किस भूमिका में होगी?
जब जनता से सवाल किया गया कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की इस चुनाव में क्या भूमिका होगी? इस पर 56.3 फीसदी जनता ने उनकी पार्टी को वोट कटवा(मत विभाजक) बताया है. 15.8 फीसदी जनता ने कहा कि इस बार जन सुराज किंगमेकर(त्रिशंकु विधानसभा में किंगमेकर) की भूमिका में होगी, वहीं 9.9 फीसदी जनता ने कहा कि पार्टी का प्रदर्शन बहुत ही खराब होगा. 9.6 फीसदी जनता ने इस सवाल पर कहा कि पता नहीं , जबकि 8.4 फीसदी जनता ने कहा कि प्रशांत किशोर इस बार मुख्यमंत्री बनेंगे.
इन नतीजों के मुताबिक ज्यादातर जनता का मानना है कि जन सुराज एक वोट कटवा पार्टी है जो कि दोनों गठबंधनों का वोट काटेगी. 23 फीसदी सवर्ण हिंदू जन सुराज को किंगमेकर मान रहे है, जबकि 74.2 फीसदी आदिवासी समुदाय इसके विपरित वोट काटने वाला बता रहे है.
चुनाव में जन सुराज कि क्या होगी भूमिका | जनता की राय |
मत विभाजक(वोट कटवा) | 56.3% |
किंगमेकर(त्रिशंकु विधानसभा) | 15.8% |
खराब प्रदर्शन | 9.9% |
कुछ नहीं कह सकते | 9.6% |
पीके बनेंगे मुख्यमंत्री | 8.4% |
यह खबर भी पढ़ें:
20 करोड़ इनकम टैक्स, 30 करोड़ जीएसटी...प्रशांत किशोर ने दिया अपनी संपत्ति का पूरा हिसाब
1994 में 7 लोगों की हत्या...प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर लगाए बेहद गंभीर आरोप