Bihar Weather Update: बिहार में फिर बदलेगा मौसम! इस दिन हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather Update: बिहार में इन दिनों धूप से राहत जरूर मिली है, लेकिन अब मौसम फिर करवट लेने वाला है. IMD के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 28 जनवरी से राज्य के कई जिलों में बादल छाने, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के आसार हैं, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

Bihar mein aaj ka mausam: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. यहां दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल रही है. हालांकि, अब एक बार फिर जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है. दरअसल, मौसम विभाग ने बिहार को लेकर ताजा बुलेटिन जारी किया है. इस ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने और हल्की बारिश होने की संभावना बन रही है. ऐसे में IMD के अनुसार एक बार फिरतापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे आने वाले दिनों में फिर ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज गणतंत्र दिवस को लेकर भी अपडेट जारी किया है.
बिहार में आज 26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आज गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को बिहार के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इममें पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा सहित राज्य के सभी प्रमुख जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही आसमान साफ रहने की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज जैसे उत्तर-पश्चिमी जिलों में भी मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा. राहत की बात ये है कि IMD ने आज के लिए किसी भी जिले में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

वहीं प्रदेश में तापमान की बात करे तो पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2 से 5°C की गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम तापमान भागलपुर में 9.6°C रिकॉर्ड किया गया. अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 4°C की और गिरावट होने की संभावना है. हालांकि, इसके बाद न्यूनतम तापमान में 1 से 4°C तक बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 24.4°C से 27.8°C के बीच बना हुआ है, जिसमें अगले 3 से 4 दिनों तक किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें...
आने वाले दिनों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की आगामी चेतावनी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है और 26 जनवरी से उत्तर-पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके प्रभाव से 28 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है. विभाग ने चेतावनी दी है कि 28 जनवरी को उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज और उत्तर मध्य जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और समस्तीपुर में एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में भी 28 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. हालांकि, 29 जनवरी से एक बार फिर पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क होने की संभावना है.











