दही-चूड़ा भोज में अब तक नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव तो तेज प्रताप ने कसा तंज, बोले- 'लेट उठने का आदत है'

Tej Pratap on Tejashwi Yadav: मकर संक्रांति पर तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में लालू प्रसाद यादव पहुंचे, लेकिन तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई. इस पर तेज प्रताप ने तंज कसते हुए कहा कि, लेट उठने की आदत है.' जानिए पूरे भोज की सियासी तस्वीर, मेन्यू, न्योते और तेज प्रताप के बयान.

Tej Pratap Yadav news
Tej Pratap Yadav news
social share
google news

बिहार में आज राजनीतिक पारा अपने चरम पर है और इसके पीछे की वजह दही-चूड़ा का भोज. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने पटना स्थित आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है. लालू प्रसाद यादव भी इस भोज में पहुंचे और उन्होंने तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद भी दिया. लेकिन खबर लिखे जाने तक तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे है, जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है. इसी बीच तेज प्रताप यादव से जब उनके बारे में पूछा गया तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, लेट उठने का आदत है, आएंगे. साथ ही तेज प्रताप ने लालू यादव के साथ मुलाकात और दही-चूड़ा भोज को लेकर भी अपनी बात रखी है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.

लालू-तेजस्वी को लेकर तेज प्रताप ने क्या कहा?

दही-चूड़ा भोज के आयोजन के दौरान तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, भव्य भोज का आयोजन किया गया है. सब लोग आ रहे हैं, पिता जी आकर आशीर्वाद दिए है, गर्वनर साहब आए उन्होंने भी आशीर्वाद दिया है. अब बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर कुछ नया काम करना है और इसके बाद पूरे बिहार में यात्रा लगेगा मेरा. वहीं जब उनसे तेजस्वी यादव के अब तक नहीं पहुंचने को लेकर सवाल किया गया, तो तेज प्रताप बोले- हमने न्यौता भेज दिया है. हमारे छोटे भाई को लेट से उठने का आदत है. वो भी आएंगे.

यहां देखें वीडियो

तेज प्रताप ने जबरदस्त भोज का किया आयोजन

तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य भोज का आयोजन किया है. इस आयोजन में उन्होंने खाने से पीने तक की तमाम व्यवस्थाएं की है और वे खुद इसका समय-समय पर जायजा भी ले रहे है. भोज के मेन्यू की बात करें तो मटकों में जमाई गई गाढ़ी दही, चूड़ा, गुड़, तिलकुट के साथ-साथ कई तरह की सब्जियां भी बनाई गई है. तेज प्रताप ने स्वच्छता और स्वाद को लेकर काफी सतर्क हैं और उन्होंने खुद खाने बनाने वालों को इसे लेकर निर्देश दिया है. खाने के साथ तेज प्रताप ने सॉफ्ट ड्रिंक्स की भी व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें...

पक्ष से लेकर विपक्ष सबको भेजा न्यौता

बिहार में दही-चूड़ा भोज कोई नई प्रथा नहीं है. दही-चूड़ा भोज के लिए लालू प्रसाद यादव काफी फेमस है क्योंकि वो पहले हर साल इसका आयोजन करते थे. इस साल तेज प्रताप यादव ने आयोजन किया है. तेज प्रताप यादव ने इस भोज के लिए सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष दोनों के ही नेताओं को खास न्यौता भेजा है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम, तेजस्वी यादव, रामकृपाल यादव समेत कई नेता शामिल है.

यह खबर भी पढ़ें: पटना में तेज प्रताप यादव के सरकारी बंगले पर महाभोज की तैयारी...देखें क्या क्या बनाए गए हैं पकवान

    follow on google news