Bihar Election 2025: NDA नेता क्यों पहुंचे तेज प्रताप यादव से मिलने, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA ने बड़ी जीत दर्ज की, जबकि तेज प्रताप यादव की नई पार्टी JJD एक भी सीट नहीं जीत पाई. तेज प्रताप खुद महुआ सीट से तीसरे नंबर पर रहे, और उन्हें केवल करीब 35,700 वोट मिले.

Tej Pratap Yadav
तेज प्रताप (File Photo: ITG)
social share
google news

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में मिले हार के बाद RJD नेता तेज प्रताप यादव काफी एक्टिव हो गए हैं. वो लगातार नेताओं से मुलाकात कर हार की समीक्षा कर रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप यादव पिछले कुछ दिनों से अपने नेताओं के साथ बैठकर चुनाव में मिली हार के कारणों पर चर्चा कर रहे हैं. इसी बीच कल रात भी एक बड़े NDA नेता उनके घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की.

रिजवान भी तेज प्रताप यादव से मिलने पहुंचे

आज बैठक के दौरान जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता दानिश रिजवान भी तेज प्रताप यादव से मिलने पहुंचे. ये मुलाकातें इस बात का संकेत दे रही हैं कि तेज प्रताप यादव अब आने वाले राजनीतिक कदमों को लेकर व्यापक रूप से विचार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि तेज प्रताप यादव जल्द ही आने वाले दिनों में अपने राजनीतिक फैसलों की दिशा तय कर सकते हैं.

एनडीए ने जबरदस्ती जीत हासिल की

बिहार के 2025 विधानसभा चुनाव में NDA (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन) ने जबरदस्त जीत हासिल की है. कुल 243 सीटों में से गठबंधन लगभग 200 से ज्यादा सीटों पर आगे रहा. खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी को लगभग 89 सीटें मिली हैं और जेडीयू को 85 सीटों पर जीत दर्ज हुई.

जहां तक तेज प्रताप यादव की नई पार्टी जन शक्ति जनता दल (JJD) की बात है, उन्हें इस चुनाव में कोई भी सीट नहीं मिली. तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े. लेकिन वे वहां तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें लगभग 35,703 वोट मिले.

ये भी पढ़ें: मुझे गालियों दीं, बोला- मैं गंदी हूं, पिता को अपनी गंदी किडनी लगवाई ...' रोहिणी आचार्य ने फिर किया भावुक पोस्ट

    follow on google news