दिल्ली की जहरीली हवा पर फूटा जनता का गुस्सा, इंडिया गेट पर बड़ा प्रदर्शन, सौरभ भारद्वाज सहित कई नेता हुए शामिल
Delhi Air pollution protest: दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पार पहुंच गया है. इस बीच अब लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन के खिलाफ रविवार को लोग सड़कों पर उतर आए प्रदर्शन करने लगे. इस प्रोटेस्ट में AAP सहित कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए.

Delhi Air pollution protest: देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से सफेद धुंध की घनी चादर छाई हुई है. यहां कि हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी की AQI 400 पार कर चुका है. इससे लागों का सांस लेने में परेशानी हो रही है. एनसीआर क्षेत्र में एयर पॉल्यूशन की वजह से स्वास्थ्य संकट गहराता जा रहा है.
इस बीच अब आज यानी रविवार शाम अचानक लोग बढ़ते पॉल्यूशन के खिलाफ सड़क पर उतर आए. इस प्रोटेस्ट में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे. प्रदर्शकारियों ने इंडिया गेट की तरफ मार्च निकालते हुए सरकार से मांग की कि एयर पॉल्यूशन को रोकने के लिए ठोस और असरदार नीतियां बनाई जाएं.
हिरासत में लिया गए प्रदर्शनकारी
वहीं, दिल्ली पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को रोका लिया. पुलिस का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक इंडिया गेट प्रदर्शन स्थल नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए सिर्फ जंतर मंतर को अधिकृत स्थान के रूप में माना है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जंतर मंतर की तरफ जाने को कहा. लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें...
प्रदर्शनकारियों ने क्या कहा
प्रदर्शन में पहुंचे एक शख्स ने कहा कि दिल्ली की हवा अब बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. AQI लगातार बढ़ रहा है. सांस लेने में दिक्कत हो रही हैं. शख्स का कहना था कि सरकार लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट तक नहीं करने दे रही. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब भी कोई ठोस नीति नहीं बना रही है और पॉल्यूशन के असली डेटा को छिपा रही है.
सौरभ भारद्वाज भी पहुंचे इंडिया गेट
इस प्रोटेस्ट में शामिल हाेने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज भी इंडिया गेट पहुंचे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉल्यूशन की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. लेकिन ये पहली बार है कि बुद्धिजीवी वर्ग सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहा है. भारद्वाज ने कहा कि जब भी पॉल्यूशन का स्तर बढ़ता है तो दिल्ली सरकार जानबूझकर AQI का डेटा छिपा देती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार AQI के डेटा में हेराफेरी कर रही है, जिससे की असली स्थिति का जनता को पता न चल पाए. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि, “जब भी हवा की गुणवत्ता सबसे खराब होती है, तब AQI केंद्रों से डेटा लेना ही बंद कर दिया जाता है.”
देखें दिल्ली का 1 नवंबर से 8 नवंबर तक का AQI
- 1 नवंबर 2025 - 322
- 2 नवंबर 2025 - 330
- 3 नवंबर 2025 - 340
- 4 नवंबर 2025 - 350
- 5 नवंबर 2025 - 360
- 6 नवंबर 2025 - 361
- 7 नवंबर 2025 - 391
- 8 नवंबर 2025 - 361
ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम फेल! 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, स्पाइसजेट ने दी चेतावनी










