MP में नए साल में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक; उज्जैन, ग्वालियर और चंबल समेत कई जिलों में छाया कोहरा

न्यूज तक

MP Weather Update: सम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड के और अधिक बढ़ने की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि 1 जनवरी से मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी और प्रदेश में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ा सकती हैं.

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक हुआ है.
मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक हुआ है.
social share
google news

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. नए साल पर एमपी में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक होगा, ये चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. सोमवार को भोपाल, गुना, उज्जैन और इंदौर सहित 35 जिलों में सुबह कोहरा रहा और तापमान में भारी गिरावट देखी गई. जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर समेत कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.  टीकमगढ़ में सुबह 7:30 बजे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. वहीं श्योपुर में भी घने कोहरे का असर दिखा. धार में दिन का तापमान सबसे ज्यादा 6.2 डिग्री गिरा, जबकि गुना में रात का पारा 7.4 डिग्री तक लुढ़का.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड के और अधिक बढ़ने की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि 1 जनवरी से मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी और प्रदेश में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ा सकती हैं. यह स्थिति 20 जनवरी तक जारी रह सकती है, जिसमें शीतलहर और कोल्ड-डे का प्रभाव रहने की संभावना है.

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

सोमवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, पन्ना, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, कटनी, रीवा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

मंगलवार, 31 दिसंबर को ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर और मंदसौर में घने कोहरे के साथ शीतलहर चलने की संभावना है. 1 और 2 जनवरी को नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, श्योपुर और मुरैना में शीतलहर तेज हो सकती है. कोल्ड डे भी हो सकता है.

मौसम की खबर को और विस्तार से जानने के लिए देखिए ये वीडियो...

तापमान में आई भारी गिरावट

रविवार को राज्य में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. धार में दिन का तापमान 6.2 डिग्री गिरकर 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. उज्जैन में सबसे कम अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रहा. भोपाल में 22.4, ग्वालियर में 20.6, इंदौर में 21.4 और जबलपुर में 23.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

रात के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिली. राजगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. गुना में 7.4 डिग्री, भोपाल में 10.4 डिग्री, पचमढ़ी में 9.3 डिग्री, रतलाम में 8.4 डिग्री और इंदौर में 13.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ.

बच्चों और बुजुर्गों को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. नागरिकों को कोहरे और शीतलहर से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में ठंड, कोहरा और बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp