इंदौर बावड़ी हादसा: सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद 20 शव और निकाले, अब तक 35 की मौत
Indore Bawdi incident: इंदौर में रामनवमी के मौके पर बावड़ी हादसे में अब तक कुल 35 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसकी जानकारी इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा ने दी. 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिनमें से 16 लोगों का इलाज जारी है और 2 की हालत ठीक […]
ADVERTISEMENT
Indore Bawdi incident: इंदौर में रामनवमी के मौके पर बावड़ी हादसे में अब तक कुल 35 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसकी जानकारी इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा ने दी. 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. जिनमें से 16 लोगों का इलाज जारी है और 2 की हालत ठीक होने की वजह से उन्हें घर पहुंचा दिया गया है. रेसक्यू ऑपरेशन में कुल 140 लोगों की टीम जुटी रही. अभी भी 1 मिसिंग बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है. हादसे में गिरने वाले लोगों की लिस्ट के मुताबिक 1 व्यक्ति को छोड़कर सभी को रिकवर कर लिया गया है.
रामनवमी के मौके पर इंदौर के पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा के दौरान बावड़ी की छत धंसने से दर्दनाक हादसा हो गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग बावड़ी में नीचे गिर गए थे. इसके बाद रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. शुरुआत में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. अब मरने वालों की संख्या 35 तक पहुंच चुकी है. अभी भी 1 लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है.
ये हैं मृतकों के नाम
ADVERTISEMENT
01 – भारती पति परमानंद 50 साल
02 – मधु पति राजेश 48 साल
03 – दीक्षा पति लक्ष्मीकांत 55 साल
04 – जयवंती पति परमानंद
05 – लक्ष्मी पति रतनलाल
06 – इंद्रकुमार पिता थवरलाल
07 – मनीषा पति आकाश
08 – गंगाबेन पति गंगादास
09 – भूमिका पति उमेश
10 – कनक पति कौशल पटेल
11 – पुष्पा पति दिनेश पटेल
12 – करिश्मा पिता राम वाधवानी
13 – वर्षा पिता रवि पाल
14 – पिंटू पिता मंगल सिंह
15 – लोकेश पिता सुरेश
16 – पुष्पा पाल पति रामकरण पाल
17 – शारदा बेन पति केशवलाल
18 – महक पिता राजेश
19 – सुभाष पिता सुखलाल
20 – तनीश पिता रवि पाल
21 – प्रियंका प्रजेश पटेल
22 – राजेंद्र पिता बद्रीनारायण
23 – हितेश पिता प्रेमचंद
24 – नंद किशोर पिता मोहन दास
25 – कस्तूरी बेन पति मनोहर दास
26 – घनश्याम पिता नौतन दास
27 – सुरेश पिता अरुण दास
28 – जितेंद्र पिता रतन सोलंकी
29 – जया बेन पिता गंगाराम पटेल
30 – विनोद पटेल पिता धनजी पटेल
31 – इंद्रा पिता नारायण दास
32- उषा गुप्ता पिता प्रहलाद दास
33- शारदा लाड पति हुकुमचंद लाड
34 – रतन बेन पति नानजी पटेल
35 – सोमेश खत्री
ये भी पढ़ें: इंदौर में रामनवमी पर दर्दनाक हादसा, मंदिर के बावड़ी की छत धंसी, 9 महिलाओं सहित 14 की मौत
ADVERTISEMENT
नए सिरे से शुरु किया सर्च ऑपरेशन
बावड़ी में हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें रेसक्यू में जुट गई थीं. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की और बावड़ी में रस्सियां डालकर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की. देर रात रेसक्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने अपने हाथों में ले ली. रात 11 बजे मऊ से सेना की एक टुकड़ी हादसे वाली जगह पर पहुंची और 20 मिसिंग लोगों की तलाश के लिए रेसक्यू ऑपरेशन नए सिरे से शुरू किया गया.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: Indore में रेस्क्यू अभियान देखने गए थे Jitu Patwari, लेकिन खुद के ही पैर फिसल गए ! | MP Tak
रातभर चला रेसक्यू ऑपरेशन
रेसक्यू ऑपरेशन में 15 एनडीआरएफ, 50 एसडीआरएफ और 75 आर्मी के जवान शामिल थे.रेस्क्यू ऑपरेशन रातभर जारी रहा और 55 में से अब तक कुल 34 लोगों के शव बरामद कर लिए गए. बावड़ी में 40 फीट तक पानी और मलबा था. जितना मलबा निकाला जा रहा था, बावड़ी में उतना ही पानी भी बढ़ता जा रहा था. ऐसे में रेसक्यू ऑपरेशन होने में दिक्कत आ रही थी, जिसके बाद इंदौर जिला प्रशासन ने भारतीय सेना से रेसक्यू ऑपरेशन के लिए मदद मांगी और देर रात 11 बजे सेना की एक टुकड़ी मऊ से इंदौर स्थित घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: रेसक्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने संभाली, बावड़ी के अंदर 20 मिसिंग लोगों की तलाश
एक का रेसक्यू जारी
पटेल नगर इलाके के क्षेत्रीय विधायक और कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि रेसक्यू का काम लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि मलबा ज्यादा होने की वजह से रेसक्यू करना मुश्किल हो रहा है. अब इसलिए डिसिल्ट्रिंग मशीन बुलाई जा रही है, ताकि मलबे को हटाकर बॉडी को किसी तरह से निकाल लिया जाए. विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि श्रद्धालुओं को बावड़ी वाली जगह को छोड़कर, मंदिर बनाने की इजाजत दी गई थी.
परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले का संज्ञान लेकर कमिश्नर और कलेक्टर से बात कर उन्हें रेसक्यू तेज करने के निर्देश दिए थे. इंदौर के इस हादसे की खबर पूरे देश में फैलते हुए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित देश के तमाम नेताओं ने ट्वीट कर अपनी मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. मध्यप्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए, प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की गई है.
ADVERTISEMENT