इंदौर के जिस मंदिर की बावड़ी में दफन हो गए 36 लोग, अब उस पर चला बुलडोजर
Indore Bawadi Incident: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. निगम की टीम ने पुराने मंदिर और नवनिर्मित मंदिर को तोड़ दिया है. ये कार्रवाई सुबह के अंधेरे में करीब 4 […]
ADVERTISEMENT

Indore Bawadi Incident: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है. निगम की टीम ने पुराने मंदिर और नवनिर्मित मंदिर को तोड़ दिया है. ये कार्रवाई सुबह के अंधेरे में करीब 4 बजे की गई है. नगर निगम की टीम ने गुपचुप तरीके से कार्रवाई करते हुए मंदिर के अवैध निर्माण को ढहा दिया है. इस दौरान मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा.
मंदिर को तोड़ने का कुछ लोग जमकर विरोध कर रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद कुछ लोगों ने जूलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवैध निर्माण को हटवाकर ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. प्रशासन अपनी कमजोरी और असफलता को छुपाने के लिए ये कार्रवाई कर रहा है.

अवैध अतिक्रमण हटाने की उठाई थी मांग
पटेल नगर के बेलेश्वर मंदिर में हुए हादसे के बाद मंदिर को ढहा दिया गया है. मंदिर की छत धंसने की वजह से यहां रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें 36 लोगों की जान चली गई थी. कई लोग मंदिर को अवैध निर्माण बताते हुए उसे तोड़ने की मांग कर रहे थे. विपक्ष के द्वारा भी मंदिर के अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग उठाई जा रही थी. अब मंदिर को तोड़कर उसके मलबे से बावड़ी को भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें...
विरोध करते हुए निकाला जुलूस
इस हादसे में अपने परिवार के 4 लोगों को खो चुके लोग भी मंदिर को तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर में हादसा हुआ, लेकिन मंदिर को नहीं तोड़ना चाहिए. इससे लोगों की आस्था और धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं. कई लोगों ने मंदिर को तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन किया. जुलूस निकाला गया और नारे लगाए गए. लोगों ने मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे लगाए. लोगों का कहना है कि प्रशासन अपनी कमजोरी और असफलता को छुपाने के लिए ये कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा: सेना के सर्च ऑपरेशन के बाद 20 शव और निकाले, अब तक 35 की मौत
ये भी पढ़ें: इंदौर में रामनवमी पर दर्दनाक हादसा, मंदिर के बावड़ी की छत धंसी, 9 महिलाओं सहित 14 की मौत
ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसे के मृतक दे गए जीवनदान, अंगदान से लोगों को मिल रही नई रोशनी