कमलनाथ का तंज, कहा- MP में बीजेपी सरकार तीन P के भरोसे चल रही, जानें इसका मतलब?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Kamal Nath BJP government MP is running on basis of three P its meaning?
Kamal Nath BJP government MP is running on basis of three P its meaning?
social share
google news

Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौर में दबंग अंदाज में नजर आए और भाजपा सरकार को जमकर निशाने पर लिया. कमलनाथ यहां पर अलग-अलग संगठनों और अपने समाज के लोगों से मिले. पूर्व सीएम ने कहा-  बीजेपी का शासन तीन P यानी पुलिस, प्रशासन और पैसे के दम पर चल रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं कोई किसान का बेटा नहीं, चाय वाला नहीं, मैं राजा नहीं, महाराजा नहीं, मैं कोई कलाकार नहीं. कांग्रेस आम व्यक्ति बनाकर चुनाव लड़ेगी.

कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति को लेकर कहा- बीजेपी की विकास यात्रा का 160 विधानसभा में विरोध हुआ है, ऐसे में आप खुद स्थिति समझ सकते हैं क्या होगा? आप देखो मैं कितना बुजुर्ग हूं, मैं शिवराज नहीं, जो अंदाजा लगा लूं. जब कमलनाथ से कांग्रेस की सरकार आने पर सीएम कौन होगा और इस पर अलग-अलग नाम से बयान आते हैं तो उन्होंने कहा कि ये मीडिया की राजनीति है. 

कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा- शिवराज सिंह कलाकारी वाला भाषण देते हैं. खुद को कभी मामा बताते हैं, तो कभी किसान का बेटा. दिग्विजय सिंह की सक्रियता के सवाल पर नाथ ने कहा, दिग्विजय सिंह पूरी तरह सक्रिय हैं. वे सभी परंपरागत सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. पार्टी को मजबूती दे रहे हैं. कमलनाथ ने कहा की प्रदेश की शिवराज सरकार बहुत गजब है. अब तो इसे कर्ज का ब्याज चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT

नरोत्तम ने बताया एक्सीडेंटल नेता, कमलनाथ बोले- वह बोलते रहते हैं…
बता दें कि आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को एक्सीडेंटल नेता बता दिया था, इस सवाल पर कमलनाथ ने इग्नोर करते हुए कहा कि वह बोलते रहते हैं. कमलनाथ राहुल गांधी सजा को लेकर भी बोले. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सीबीआई से डरते नहीं हैं, वो चुप नहीं बैठेंगे. 4 साल पुराना मामला है, आप समझ सकते हैं. कर्नाटक के मामला गुजरात में चला. 2 साल बाद जज को बदला… आप समझ सकते है राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे.

राहुल गांधी का केस 4 साल पुराना
राहुल गांधी के बयान और उनकी संसद की सदस्यता रद्द होने पर कमलनाथ ने कहा की ये केस चार साल पुराना है. राहुल गांधी ने बयान कर्नाटक में दिया था, जबकि मानहानि का केस गुजरात के सूरत में दर्ज हुआ. इतने साल के बाद केस की सुनवाई हुई. पहली ही सुनवाई में राहुल गांधी को सजा सुना दी गई, ये सब बीजेपी की एक साजिश के तहत ही हुआ है. लेकिन भाजपा के नेता भी अब कांग्रेस को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएंगे.

ADVERTISEMENT

संविधान सभी अपने-अपने हक देता है: शशि थरुर
इसी कार्यक्रम में शशि थरूर भी इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में है. थरूर ने बताया कि अगर हिंदू भाजपा में नहीं है तो वह खतरे में है. इस समय देश को हिंदू राष्ट्र बताकर देशवासियों को गुमराह किया जा रहा है. जबकि हमारा संविधान कहता है कि सभी को अपने अपने धर्म का पालन करने का अधिकार है. संविधान सभी को अपने-अपने हुकूक देता है.

ADVERTISEMENT

शशि थरूर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में सभी को पूजा करने जाना चाहिए, लेकिन देश का प्रधानमंत्री वहां जाता है और खुद ही पुजारी बन जाता है. देश की संसद के नए भवन का पूजा भी खुद ही प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पद संवैधानिक है, जिस पर किसी भी धर्म का व्यक्ति बैठ सकता है. इसी तरह देश के राष्ट्रपति भी हर धर्म के हो सकते हैं. राष्ट्रपति पद पर सभी धर्म के लोग हुए भी हैं. संविधान में परिवर्तन कर या सरकार देश की विविधता अनेकता में एकता को समाप्त करना चाहती है. पहले विपक्ष को बोलने की पूरी आजादी थी लेकिन अब विपक्ष की आवाज को दबा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: MP की पहली ऐसी तहसील हाेगी बुधनी जहां खुलेगा मेडिकल कॉलेज, CM शिवराज का है चुनावी क्षेत्र

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT