MP Weather News: जनवरी की ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, एमपी के कई जिलों में पारा 5 डिग्री से नीचे, जानें आज आपके में कैसा रहेगा मौसम
Madhya Pradesh Weather News: मध्य प्रदेश में जनवरी की ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. 10 जनवरी को भी राहत की उम्मीद नहीं है, सुबह घना कोहरा और शीत लहर लोगों की परेशानी बढ़ाएगी.

Weather Update MP 10 January: मध्य प्रदेश में जनवरी का महीना इस बार लोगों की असली परीक्षा ले रहा है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है. आलम यह है कि कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे लुढ़क गया है और दिन में भी कंपकंपी छूट रही है.
मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक 10 जनवरी को भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं. ठंड का यही सिलसिला जारी रहेगा और सुबह के वक्त घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ाएगा.
पूरे प्रदेश में छाया ठंड का असर
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम भले ही शुष्क रहा, लेकिन ठंड ने कोई कसर नहीं छोड़ी. ग्वालियर संभाग में दिन का तापमान सामान्य से करीब 6 डिग्री कम रहा. चंबल, रीवा और सागर संभाग में भी पारा 3 से 5 डिग्री तक नीचे चला गया.
यह भी पढ़ें...
खजुराहो, दतिया और शिवपुरी में शीत लहर का असर साफ दिखा, जबकि टीकमगढ़ और श्योपुर में कोल्ड डे जैसे हालात बने रहे. खजुराहो, नौगांव, पृथ्वीपुर, दतिया और ग्वालियर में तो दिन के समय भी ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर दिया.
कहां सबसे ज्यादा ठंड?
प्रदेश में सबसे ठंडी रात खजुराहो की रही, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 3.4 डिग्री दर्ज किया गया. दतिया में 3.9 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री और ग्वालियर में करीब 5 डिग्री तक पारा पहुंच गया. हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी रात का तापमान 5.8 डिग्री रहा.
कुछ जगहों पर हालांकि हालात थोड़े बेहतर रहे. नर्मदापुरम में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री, सीहोर के भैरुंदा में 12.6 डिग्री और धार में 11.4 डिग्री दर्ज किया गया.
दिन में भी नहीं मिली राहत
दिन के तापमान की बात करें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान महज 10.4 डिग्री रहा, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है. दतिया में 11.6 डिग्री और पृथ्वीपुर में 12.9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दूसरी ओर खंडवा में दिन का पारा 28.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो सबसे ज्यादा रहा. इंदौर में 28 डिग्री और उज्जैन-राजगढ़ इलाके में करीब 27.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किल
ग्वालियर में बहुत घना कोहरा छाया रहा. खजुराहो और दतिया में भी घना कोहरा देखने को मिला. सतना में मध्यम, जबकि नौगांव और सीधी में हल्का कोहरा दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि देर रात और सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है.
10 जनवरी को भी नहीं बदलेगा मिजाज
मौसम विभाग का कहना है कि 10 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि सुबह-सुबह धुंध और कोहरा बना रहेगा और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी. कुछ जिलों में शीत लहर का असर आगे भी लोगों को ठिठुराता रहेगा.
ये भी पढ़ें: इंदौर के MY हॉस्पिटल में नर्स की बड़ी लापरवाही, निमोनिया का इलाज कराने आए बच्चे का नर्स ने काटा अंगूठा










