वेलेंटाइन डे पर रूठी गर्लफ्रेंड को खुश करने युवक ने कर डाली डेढ़ लाख की लूट, पुलिस ने 5 आरोपी पकड़े

शकील खान

DEWAS CRIME NEWS: देवास में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 1.60 लाख की लूट कर डाली. दरअसल वेलेंटाइन डे पर युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट नहीं दे सका था. इस बात से उसकी गर्लफ्रेंड बहुत नाराज हो गई और युवक से बात करने से भी मना कर दिया. युवक हर […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

DEWAS CRIME NEWS: देवास में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए 1.60 लाख की लूट कर डाली. दरअसल वेलेंटाइन डे पर युवक अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट नहीं दे सका था. इस बात से उसकी गर्लफ्रेंड बहुत नाराज हो गई और युवक से बात करने से भी मना कर दिया. युवक हर हाल में अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहता था और इसके लिए उसने गर्लफ्रेंड को महंगा गिफ्ट देने की सोच रखी थी. लेकिन जेब में पैसे नहीं थे तो आरोपी युवक आशीष तिवारी ने बीते 17 फरवरी को लूट की वारदात को ही अंजाम दे दिया.

मामला देवास के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना इलाके का है. 17 फरवरी को ध्वनि कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करने वाले संजय नगर निवासी 48 वर्षीय दीपक पितलिया के साथ लूट की गई . वे कम्पनी के चेक को बैंक से कैश कराकर लौट रहे थे. वे बैंक से 1 लाख 60 हजार रुपए निकालकर वापस कंपनी की ओर जा रहे थे. तभी गेल गैस पेट्रोल पंप के नजदीक सर्विस रोड़ पर अचानक मुँह पर कपड़ा बांधे हुए एक काली मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने दीपक पितलिया को रोक लिया और बैग में रखे 1 लाख 60 हजार ₹ और उसका मोबाइल छीन कर भाग निकले.

दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना की जानकारी लगते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई अजय चानना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. आखिरकार पुलिस निजी संस्थानों और सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और मुखबिरों की मदद से सभी 5 आरोपियों तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें...

2 करोड़ का माल चोरी कर हुए थे फरार, नौकर ने दिया था साथ; अब चढ़े पुलिस के हत्थे

एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई पूरी कहानी
देवास एसपी शिव दयाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि लूट के बाद मिले पैसों से मुख्य आरोपी आशीष तिवारी ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे-महंगे गिफ्ट खरीदकर दिए और उसके साथ इस वारदात में शामिल हुए अन्य 4 आरोपियों ने महंगे टैटू बनवाए. आशीष तिवारी सहित पकड़े गए सभी 5 आरोपियों में दो आरोपी नाबालिग हैं. मुख्य आरोपी सहित सभी बालिग आरोपी मात्र 18-18 साल के युवा हैं. पकड़े आरोपियों में आशीष तिवारी निवासी मुखर्जी नगर, पार्थ लटपाटे निवासी नॉवेल्टी चौराहा, देवेंद्र बैस निवासी विजय नगर और दो नाबालिग आरोपी शामिल हैं. सभी के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp