इस सर्वे ने बता दिया मध्यप्रदेश में बन रही है कांग्रेस की सरकार! लेकिन कैसे, जानें हर रीजन का हाल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Assembly Elections, Opinion Poll, MP Congress, Congress Government, MP Election 2023
Madhya Pradesh Assembly Elections, Opinion Poll, MP Congress, Congress Government, MP Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 17 नवंबर को होनी है लेकिन बीते 6 महीने में आए कई ओपिनियिन पोल ने संकेत जाहिर किए हैं कि मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है. अब एक ओर लेटेस्ट सर्वे सामने आया है. जी न्यूज- सी फॉर सर्वे के ओपिनियन पोल में तो स्पष्ट दावा ही कर दिया गया है कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है.

इस सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कांग्रेस को 132 से 146 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है तो वहीं बीजेपी को 84 से 98 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को भी 0 से 5 सीटें मिल सकती हैं.  वोट प्रतिशत के मामले में भी इस ओपिनियन पोल में बताया गया है कि कांग्रेस को  46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं तो वहीं बीजेपी को 43 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है

जी न्यूज-सी फॉर सर्वे ने प्रत्येक रीजन वाइज भी ओपनियिन पोल किया है. जिसमें बीजेपी को सिर्फ भोपाल और मालवा रीजन में बढ़त लेते हुए दिखाया गया है लेकिन शेष निमाड़, ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड सहित सभी रीजन में कांग्रेस को बढ़त लेते हुए दिखाया गया है. बढ़त भी ऐसी है कि इस बार कांग्रेस को ही पूर्ण बहुमत लेते हुए दिखा रहे हैं.

इन आंकड़ों से समझें, किस रीजन में किस पार्टी को मिल रही हैं कितनी सीटें

बघेलखंड
कांग्रेस को 17 से 19
बीजेपी को- 6 से 8
अन्य को- 0

वोट प्रतिशत– कांग्रेस को 47 प्रतिशत, बीजेपी को 41 प्रतिशत, अन्य को 12 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

बुंदेलखंड
कांग्रेस- 16 से 18
बीजेपी को- 8 से 10
अन्य 0 से 1

वोट प्रतिशत- कांग्रेस- 46 प्रतिशत, बीजेपी को 40 प्रतिशत, अन्य को 14 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

ग्वालियर-चंबल रीजन
कांग्रेस- 24 से 26
बीजेपी को 8 से 10
अन्य को 0 से 1

वोट प्रतिशत- कांग्रेस को 49 प्रतिशत, बीजेपी को 42 प्रतिशत, अन्य को 09 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

महाकौशल
कांग्रेस- 34 से 36
बीजेपी को 12 से 14
अन्य को 0 से 1

वोट प्रतिशत-कांग्रेस को 47 प्रतिशत, बीजेपी को 39 प्रतिशत, अन्य को 14 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

ADVERTISEMENT

मालवा
कांग्रेस- 23 से 25
बीजेपी को- 28 से 30
अन्य को 0 से 1

वोट प्रतिशत-कांग्रेस को 45 प्रतिशत, बीजेपी को 47 प्रजिशत, अन्य को 8 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

निमाड़
कांग्रेस को 12 से 14
बीजेपी को 4 से 6
अन्य को 0 से 1

वोट प्रतिशत- कांग्रेस को 48 प्रतिशत, बीजेपी को 40 प्रतिशत, अन्य को 12 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है.

भोपाल रीजन
कांग्रेस को 6 से 8
बीजेपी को 18 से 20
अन्य को 0

वोट प्रतिशत– कांग्रेस को 42 प्रतिशत, बीजेपी को 50 प्रतिशत, अन्य को 8 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंMP की सियासत आज से गरमाएगी, अमित शाह और प्रियंका गांधी दोनों करेंगे आखिरी लड़ाई का ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT