भिंड में CM शिवराज ने ‘विकास यात्रा’ की शुरूआत की तो नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज बोले ‘साबित होगी विनाश यात्रा’

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

mp political news Bhind News CM Shivraj Singh Chouhan Dr. Govind Singh
mp political news Bhind News CM Shivraj Singh Chouhan Dr. Govind Singh
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की विकास यात्रा की शुरूआत भिंड जिले से की. भिंड के राजीव गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘बड़े-बड़े शहरों को हमने मेडिकल कॉलेज दिए हैं. लेकिन जो छोटे शहर हैं, वहां के लोगों को गंभीर इलाज और जांचों के लिए बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ता है. अब हम छोटे शहरों का भी विकास बड़े शहरों की तर्ज पर करना चाहते हैं. इसलिए यहां घोषणा करता हूं कि अब भिंड जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलेंगे’. वहीं बीजेपी की विकास यात्रा को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस दिग्गज डॉ.गोविंद सिंह का बयान सामने आया है.

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविदं सिंह ने कहा कि ‘मध्य प्रदेश सरकार विकास यात्रा नहीं बल्कि अपनी विनाश यात्रा निकाल रही है. भिंड से ही इनका विनाश शुरू होगा. शिवराज सिंह सरकारी खजाना खर्च करके सत्ता में काबिज रहने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ समझ चुकी है. जनता तैयार बैठी है. लोहा गरम है और अब हथोड़ा मारना बाकी रह गया है’.

भिंड में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 390 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया. कार्यक्रम में भिंड, मुरैना और श्योपुर जिले के तमाम हितग्राही भी शामिल हुए थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर को भिंड पहुंचे थे. भिंड के एसएएफ ग्राउंड में बने हेलीपैड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का हेलीकॉप्टर उतरा. यहां से कार में सवार होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम में मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिंड जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT

सीएम ने बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थदर्शन यात्रा करवाने का दिया भरोसा
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मार्च महीने से अब तीर्थ दर्शन योजना हवाई जहाज द्वारा करवाई जाएगी. बुजुर्गों को अब कुछ ही घंटों में हम तीर्थ स्थलों पर पहुंचा देंगे. सीएम ने जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्जा माफ करने का बोला था, किसानों का कर्ज तो माफ नहीं हुआ, उल्टा किसान डिफॉल्टर साबित हो गए’.

कमलनाथ पर सिंधिया का तंज, ‘ग्वालियर में उनका स्वागत है, पर ध्यान रखें कि वे सिर्फ “अतिथि” हैं’

ADVERTISEMENT

डिफॉल्टर किसानों को कर्जमुक्त कर देंगे- शिवराज सिंह चौहान
सीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार ने ब्याज की गठरी जो आपके सिर पर लाद दी है,उस ब्याज की गठरी को भी शिवराज सरकार की तरफ से भरा जाएगा और डिफॉल्टर हुए किसानों को कर्ज मुक्त करवाया जाएगा. मार्च के महीने से लाडली बहन योजना की शुरुआत की जाएगी जिससे प्रत्येक बहन को ₹1000 महीना दिया जाएगा, इसके अलावा बेटी की शादी के लिए ₹56000 दिए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के बाद 5 विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ADVERTISEMENT

रायसेन जिले से भी निकली विकास यात्रा
रायसेन जिले की उदयपुरा, भोजपुर, सिलवानी एवं सांची विधानसभा क्षेत्र में भी विकास यात्रा निकाली गई. स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाई. विकास यात्रा 25 फरवरी तक चारों विधानसभाओं के प्रत्येक ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी और जनता को साढ़े तीन साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT