Trending : फ्लाइट में यात्री ने की HINDI में अनाउंस करने की डिमांड, Video वायरल हुआ तो आए गजब के कमेंट

News Tak Desk

ADVERTISEMENT

तस्वीर: प्रदीप कृष्णन के इंस्टा से.
तस्वीर: प्रदीप कृष्णन के इंस्टा से.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पायलट प्रदीप कृष्णन ने हिंदी में बोलने की कोशिश की. हालांकि ये दक्षिण भारतीय एक्सेंट वाली हिंदी थी.

point

इस वीडियो को विमान क्रू ने शूट किया जिसे प्रदीप कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 1.5 मिलियन लोगों ने देखा है और 2 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं. ये वीडियो विमान के पायलट कैप्टन प्रदीप कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. 

चेन्नई से मुबई उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट में तमिलनाडु के एक पायलट से यात्री ने हिंदी में अनाउंस करने की डिमांड कर दी. पायलट प्रदीप कृष्णन ने फिर हिंदी में अनाउंस किया. इस वीडियो को विमान के क्रू मेंबर ने शूट किया जिसे प्रदीप कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'एक बहुत ही प्यारे यात्री ने मुझसे हिंदी में अनाउंस करने के लिए कहा. मैंने वास्तव में कोशिश की.'  

पायलट ने बोली हिंदी तो आए गजब के कमेंट

पायलट प्रदीप कृष्णन ने हिंदी में बोलने की कोशिश की. हालांकि ये दक्षिण भारतीय एक्सेंट वाली हिंदी थी. उन्होंने कहा- 'नमस्कार, मेरा नाम प्रदीप कृष्णन है. मेरे फर्स्ट ऑफिसर का नाम बाला है. हमारी लीड का नाम प्रियंका है. हम आज चेन्नई से मुंबई जाएंगे, 35,000 में उड़ाएंगे, पूरा डिस्टेंस 1,500 किलोमीटर है. पूरा समय एक घंटा एक घंटा तीस मिनट है. हम जाने के समय टर्ब्युलेंस होगा. हम सीट बेल्ट डालेंगे, में भी डालेंगे. धन्यावद.'   

सोशल मीडिया पर आ गई कमेंट की बाढ़

इधर प्रदीप कृष्णन ने ये वीडियो 7 दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया जिसे अभी तक 1.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस रील पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने फनी अंदाज में लिखा- ये हिंदी नहीं बल्कि तमन्धी है. एक महिला यूजर ने तो शादी करने का प्रस्ताव ही कमेंट में दे दिया. एक यूजर ने लिखा- ये स्वीटेस्ट अनाउंसमेंट है. इसमें कुछ लोगों ने पायलट की तारीफ की है तो कुछ ने फनी अंदाज में कमेंट किया है. 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ऐसा पहला मौका नहीं है. इससे पहले प्रदीप कृष्णन ने तमिल में अनाउंस करके एक वीडियो अपलोड किया है. ध्यान देने वाली बात है कि फ्लाइट उड़ाने से पहले प्रदीप कृष्णन का ये अंदाज न केवल यात्रियों को भा रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर भी ये पसंद किया जा रहा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT