मां को कैंसर, 4 बहनों की शादी का बोझ... दिल्ली धमाके में घायल देवरिया का शिवा, बड़ी दर्दनाक है इसकी कहानी

दिल्ली में हुए बम धमाके में देवरिया के शिवा जायसवाल घायल हुए हैं, जबकि अमरोहा के अशोक कुमार की मौत हो गई. जांच एजेंसियां अब यूपी में फैले आतंकी नेटवर्क के तार खंगालने में जुटी हैं.

NewsTak
social share
google news

दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके में कई लोग घायल हुए हैं, जबकि कुछ की जान भी चली गई. घायलों में यूपी के देवरिया जिले के भलुअनी बाजार के रहने वाले शिवा जायसवाल भी शामिल हैं. वहीं अमरोहा जिले के हसनपुर निवासी अशोक कुमार की इस हादसे में मौत हो गई है.

देवरिया के शिवा जायसवाल घायल

भलुअनी बाजार में रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाने वाले शिवा जायसवाल 9 नवंबर की रात कपड़ों की खरीदारी के लिए बस से दिल्ली गए थे. धमाके के वक्त वह मार्केट में ही मौजूद थे. घटना की खबर परिवार को टीवी समाचारों के जरिए मिली. जानकारी मिलते ही उनके परिजन दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

शिवा के परिवार की हालत बेहद दुखद है वह घर के इकलौते बेटे हैं, जबकि उनकी चारों बहनों की शादी हो चुकी है. पिता का पहले ही निधन हो चुका है और मां माया जायसवाल कैंसर से पीड़ित हैं. माया जायसवाल स्थानीय स्तर पर बीजेपी की एक्टिव कार्यकर्ता भी हैं.

यह भी पढ़ें...

शिवा की बहन रंजना जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार टूट गया. उनकी एक बहन दिल्ली में रहती हैं जो तुरंत अस्पताल पहुंच गईं. डॉक्टरों के मुताबिक, शिवा का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

अमरोहा के अशोक की मौत, परिवार का टूटा सहारा

धमाके में अमरोहा जिले के हसनपुर के मंगरौला गांव निवासी अशोक कुमार (34 वर्ष) की मौत हो गई. अशोक दिल्ली में बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे और हादसे के समय ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. परिवार में पहले ही पिता का निधन हो चुका था ऐसे में अशोक ही घर का एकमात्र सहारा थे. उनकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

आतंकी नेटवर्क की जांच में यूपी पर नजर

धमाके के बाद अब जांच एजेंसियों का फोकस उत्तर प्रदेश की ओर मुड़ गया है. शुरुआती जांच में लखनऊ और लखीमपुर खीरी से संभावित कनेक्शन सामने आए हैं.

गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद से आईएसकेपी मॉड्यूल से जुड़े तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके का मोहम्मद सोहेल बताया जा रहा है. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर शाहीन शाहिद को भी हिरासत में लिया है. 

उनकी कार से राइफल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह कार डॉ. मुजामिल नाम के व्यक्ति के इस्तेमाल में थी जिसके आतंकी संगठनों से संपर्क की बात सामने आई है.

फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि डॉक्टर शाहीन को हथियारों और आतंकी नेटवर्क की जानकारी थी या नहीं.

देशभर में सुरक्षा अलर्ट

दिल्ली धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है. भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. वहीं देवरिया और अमरोहा के परिवार अपने अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली धमाके के बाद फरीदाबाद में पहुंची 1000 पुलिस की टीम, अल-फलाह यूनिवर्सिटी बनी जांच का केंद्र

    follow on google news