पुणे: दृश्यम फिल्म देख पत्नी की हत्या की, समीर ने प्लान ऐसा बनाया कि पुलिस भी रह गई दंग, जानें पूरा मामला
pune Anjali murder case: पुणे में 42 साल के शख्स ने पत्नी की हत्या कर सबूत ऐसे मिटाए कि जानकर सभी दंग रह गए. हत्या से पहले उसने प्लान बनाया और कई बार दृश्यम फिल्म देखी.

पुणे के वारजे इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिस पति की पत्नी के गुम हो जाने पर पुलिस उसे खोज रही थी. लोग ठांठस बंधा रहे थे कि...परेशान मत हो...मिल जाएगी. उसी पत्नी की हत्या के आरोप में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब गिरफ्तारी हुई तो सभी हैरान रह गए. पांवों तले जमीन तब खिसक गई जब हत्या के तरीके का पता चला.
ये कहानी है शिवणे निवासी 42 वर्षीय समीर पंजाबराव जाधव की. 28 अक्टूबर को अचानक वो वारजे पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी पत्नी अंजली समीर जाधव के गुम हो जाने की बात कही. रिपोर्ट भी दर्ज कराई. इधर पुलिस अंजली को ढूंढने में लग गई. पुलिस उपनिरीक्षक नितीन गायकवाड़ ने अपनी टीम के साथ अंजलि को खोजना शुरू किया.
अंजलि को आखिरी बार श्रीराम मिसल हाऊस, गोगलवाड़ी फाटा, शिंदेवाड़ी के आसपास देखा गया था. मामला राजगढ़ पुलिस थाने में ट्रांसफर होने लगा.
समीर बार-बार पूछताछ करने लगा
इधर समीर बार-बार वारजे पुलिस स्टेशन जाने लगा. वहां वो बार-बार पूछने लगा...मेरी पत्नी मिली क्या? पुलिस को इस तरह बार-बार पूछना संदिग्ध लगने लगा.
यह भी पढ़ें...
CCTV खंगाले पर कोई सुराग नहीं मिला
इधर इलाके के सीसीटीवी खंगाले गए पर अंजलि का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस को समीर पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई. वो अपने बयान बदलने लगा. पुलिस की शंका बढ़ती गई. उसने कड़ाई से पूछताछ किया तो समीर टूट गया और गुनाह कबूल कर लिया.
दृश्यम फिल्म से मिला आइडिया
समीर ने पत्नी अंजलि को मारकर मामले को दबाने के लिए दृश्यम फिल्म से आइडिया लिया. कई बार फिल्म को बारीकी से देखा. फिर गोगलवाड़ी इलाके में 18 हजार रुपए महीने किराये पर एक गोदाम लिया था. इसमें एक लोहे का बॉक्स ले जाकर रखा. पेट्रोल और लकड़ियां इकट्ठा की.
ऐसे की अंजलि की हत्या
आरोपी समीर ने पत्नी को 26 अक्टूबर को अंजलि से कहा कि चलो डाइव पर चलते हैं. दोनों खेडशिवापुर के मरीआई घाट तक गए. लौटते समय ब्राउनस्टोन होटल में रुककर स्नैक्स लिया और फिर सीधे गोदाम पहुंचे. वहां बैठते ही उसने अचानक अंजली का गला दोनों हाथों से दबा दिया. लगभग दस मिनट में अंजली की मौत हो गई. इसके बाद उसने शव को लोहे के बॉक्स में डालकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी. जली हुई राख नदी में फेंक दी. लोहे का बॉक्स भंगार में बेच दिया.
समीर ने अंतलि को क्यों मारा
समीर को आशंका थी कि अंजलि का किसी अन्य युवक से संबंध है. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद होता था. कुछ दिन पहले उसने सतेज पाटील नाम के शख्स के साथ पत्नी की मोबाइल चैटिंग देखा और भड़क गया. दोनों में विवाद हुआ. इसके बाद समीर ने अंजलि को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:










