Ajit Pawar Plane Crash: विमान हादसे में जान गंवाने वाली पिंकी माली के पिता का अजीत पवार से क्या है कनेक्शन? सामने आई ये जानकारी

Ajit Pawar Plane Crash: अजीत पवार के साथ विमान हादसे में बुधवार को फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हो गई. इस बीच अब पता चला है कि पिंकी के पिता शिवकुमार माली अजित पवार की पार्टी से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा पिकीं के परिवार से जुड़ी कई और जानकारियां भी सामने आई है. 

Ajit Pawar Plane Crash
Ajit Pawar Plane Crash
social share
google news

Pinky Mali news: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की बुधवार को विमान हादसे में निधन हो गया. वे बुधवार की सुबह मुंबई से बारामती के लिए एक विशेष विमान से निकले थे. इस दौरान लैंडिंग करते समय अचानक क्रैश हो गया. विमान में अजित पवार के साथ 4 और लोग भी थे. इन्हीं में से एक थी यूपी के रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली. वे भी इस दर्दनाक हादसे में नहीं बच सकीं. इस बीच अब पिंकी की प्लेन हादसे में मौत के बाद शिवकुमार माली और अजीत पवार के बीच कनेक्शन की जानकारी सामने आई है.

दरअसल, पिंकी के पिता शिवकुमार माली खुद अजीत पवार के पार्टी के कार्यकर्ता हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की ये अजित पवार के साथ चौथी उड़ान थी. शिवकुमार माली ने बताया कि साल 1989 में वे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ड्राई क्लीनर का काम करते थे. इस दौरान एक घटना की वजह से उनकी नौकरी चली गई थी.

वीपी सिंह के कार्यकाल के दौरान चली गई थी नौकरी

उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह के विमान से जुड़ी एक छोटी सी मानवीय चूक के कारण उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था. उनसे कहा गया था कि प्रधानमंत्री के विमान के साथ ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती. शिव कुमार ने बताया कि फिलहाल वो टैक्सी ड्राइविंग करते हैं और राजनीतिक रूप से एक्टिव हैं. वे लंबे समय तक एनसीपी (NCP) से जुड़े रहे हैं. हालांकि, हाल ही में उन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थाम लिया था.

यह भी पढ़ें...

यह पढ़ें: कौन हैं फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक जिनकी विमान हादसे में हुई मौत, न्यूजीलैंड से ली थी फ्लाइंग की ट्रेनिंग

पिंकी के करियर के पीछे पिता का हाथ

पिंकी के इस फिल्ड में करियर बनाने के पीछे भी उनके पिता का ही हाथ था. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिंकी मॉडलिंग और एविएशन के फिल्ड में जाने को लेकर कंफ्यूजड थी. ऐसे में पिता शिवकुमार माली ने ही उन्हें एविएशन इंडस्ट्री में जाने की सलाह दी थी. शिव कुमार ने बताया कि हादसे से पहले वाली रात ही पिंकी ने अपने परिवार से फोन पर बात की थी.

उन्होंने फोन पर बताया कि अजित पवार के साथ बारामती जा रही हैं और वहां से उन्हें नांदेड़ निकलना है. इस बीच जैसे ही परिवार को टीवी के जरिए अजित पवार के विमान हादसे की खबर मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्हें पता था कि उनकी बेटी भी उसी फ्लाइट में ड्यूटी पर तैनात थी. फिलहाल माली परिवार को आश्वासन दिया गया है कि पिंकी के पार्थिव शरीर को जल्द ही मुंबई लाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्यों कभी कंफर्टेबल नहीं रहे राहुल गांधी और अजित पवार? 'दादा' के निधन पर दिखाया बड़ा दिल

    follow on google news