Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दांव, महिलाओं को 2100 रुपए हर माह देने का किया ऐलान

बृजेश उपाध्याय

Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेल दिया है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने की घोषणा कर दी है. यहां देखें विस्तृत रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: AAP के सोशल मीडिया X से.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं अकाउंट्स का जादूगर हूं.

point

केजरीवाल ने बताया 1000 रुपए महीने के कब से मिलेंगे.

दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेल दिया है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर कहा- 'केजरीवाल की अपनी बहनों के लिए बड़ी घोषणा. हर महीने दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे ₹1000, कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास. चुनाव के बाद ये राशि बढ़कर होगी ₹2100/ प्रतिमाह हो जाएगी.'

अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान करते हुए कहा- आज मैं दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं. ये घोषणाएं दिल्ली की महिलाओं के लिए हैं. मेरी माताओं के लिए बहनों के लिए. मैंने वादा किया था हर महिला के अकाउंट में 1000-1000 रुपए आएंगे. आतिशी जी की अध्यक्षता में आज सुबह कैबिनेट मीटिंग हुई. उस मीटिंग में ये प्रस्ताव पारित कर दिया गया कि दिल्ली की हर महिला के अकाउंट में हर महीने 1000-1000 रुपए डाले जाएंगे. इसके साथ ही ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है. इस योजना के तहत महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद से महिलाओं के अकाउंट में 1000-1000 रुपए आने शुरू हो जाएंगे. 

केजरीवाल ने की दूसरी बड़ी घोषणा

अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'जब हम ये सारा काम कर रहे थे, इस दौरान मेरे पास कई महिलाएं आईं और उन्होंने ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. 1000 रुपए से काम नहीं चलेगा. आज मैं ऐलान कर रहा हूं. कल से रजिस्ट्रेशन चालू होगा और रजिस्ट्रेशन 2100-2100 रुपए का होगा.  अगले एक दो दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गली-गली, घर-घर जाएंगे. आप अपना रजिस्ट्रेशन कराओ. वो आपको रजिस्ट्रेशन कार्ड देकर आएंगे. इस कार्ड को संभालकर रखना. चुनाव के बाद इस 1000 की योजना को बदलकर 2100 रुपए करेंगे और चुनाव के बाद आपके अकाउंट में 1000 रुपए नहीं बल्कि 2100 रुपए आएंगे. 

यह भी पढ़ें...

कब से मिलेंगे 1000 रुपए?

अरविंद केजरीवाल ने कहा-  ' ये ऐलान मैंने इस साल मार्च के महीने में किया था. मुझे उम्मीद थी कि मैं लगभग अप्रैल-मई के महीने में लागू कर दूंगा. लेकिन इन लोगों ने दुर्भाग्यवश फर्जी केस करके मुझे जेल भेज दिया. जेल में मैं 6-7 महीने रहा. जब लौटकर आया तो इस स्कीम को लागू करने में मैं आतिशी जी के साथ लगा हुआ था. आज ये 1000 रुपए दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है, लेकिन चुनाव का ऐलान 10-15 दिन में होने वाला है. इसलिए चुनाव के पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है, लेकिन योजना लागू हो गई है. 

मैं अकाउंट का जादूगर हूं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा- 'ये हम कोई अहसान नहीं कर रहे हैं मां-बहनों पर. महिलाएं अपना परिवार चला रही हैं. बच्चों को संस्कार देती है. उनको पाल पोषकर बड़ा बनाती हैं. उनके काम में थोड़ी बहुत हम मदद कर सकें तो हम अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं. इस योजना से दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा पर बरकत होगी. मैं अकाउंट्स का जादूगर हूं. मुझे पता है पैसे कहां से लाने हैं कहां से बचाने हैं और कैसे खर्च करने हैं.' 

ऑटोरिक्शा वालों के लिए भी बड़ी घोषणा

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऑटोरिक्शा वालों के लिए भी 10 दिसंबर को बड़ी घोषणा की थी. केजरीवाल ने ऑटोरिक्शा वालों के लिए ऐलान करते हुए कहा-  10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, वर्दी के लिए साल में 2 बार ₹2500, बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च सरकार सरकार उठाएगी और ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 

2025 से पहले दिल्ली को मिलेगी 'आतिशी सौगात!' गलियों में दौड़ेंगी 150 मोहल्ला बसें, जानिए खासियत
 

    follow on google news
    follow on whatsapp