New Rule 2025: आज से UPI पेमेंट, वाट्सएप और पेंशन को लेकर बदल रहे नियम
इस साल के फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सभी वर्ग राहत की तलाश में हैं. इन सबके बीच आज से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इन बदलावों से एक तरफ सहूलियत मिलने वाली है वहीं कुछ बंदिशें भी जनता को परेशान कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT

आज यानी 1 जनवरी से हम साल 2025 में प्रवेश कर चुके हैं. ये साल कई संभावनाओं और उम्मीदों वाला है. इस साल के फरवरी में पेश होने वाले केंद्रीय बजट में सभी वर्ग राहत की तलाश में हैं. इन सबके बीच आज से कई नियमों में बदलाव हो रहा है. इन बदलावों से एक तरफ सहूलियत मिलने वाली है वहीं कुछ बंदिशें भी जनता को परेशान कर सकती हैं.
इसमें आम आदमी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम बदलाव किए गए हैं. टेलीकॉम कंपनियां ऐसे रिर्चाज ऑफर कर रही हैं जिसमें कॉलिंग लेने पर एसएमएस पैक और इंटरनेट पैक लेना मजबूरी बन गया है भले ही उसका यूज न हो पाए. ऐसे में अब कंपनियों को ऐसे रिचार्ज भी ऑफर करने होंगे जो केवल कॉलिंग की सुविधा हो. वहीं वाट्सएप में होने वाला बदलाव कुछ मोबाइल यूजर्स को परेशान करने वाला है.
- आज यानी 1 जनवरी से यूपीआई (UPI) पेमेंट को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है. फीचर फोन से यूपीआई करने वाले अब 5000 नहीं बल्कि एक बार में 10,000 रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं. यानी यहां ट्रांसफर लिमिट दोगुनी कर दी गई है.
- आज पुराने फीचर वाले वॉट्सएप (whatsapp) से यूजर मैसेज नहीं कर पाएंगे. यानी वाट्सएप एंड्रॉयड फोन के 4.4 किटकैट या उससे पुराने वर्जन पर नहीं काम करेगा. इससे ऊपर के वर्जन पर ही ये काम करेगा. यदि आपके फोन में वाट्सएप काम नहीं कर रहा है तो उसे चेंज करना होगा.
- नए साल पर एक बड़ा बदलाव मोबाइल रिचार्ज (mobile recharge) को भी लेकर होने वाला है. अब टेलीकॉम कंपनियां ऐसे पैक ऑफर नहीं कर सकती हैं जिसमें कॉलिंग के साथ एसएमएस और इंटरनेट कंपल्सरी हो. यानी यूजर को ऑप्शन देना होगा. जिन यूजर्स को एसएमएस पैक या इंटरनेट पैक नहीं चाहिए वो उनके लिए सस्ते रिचार्ज का ऑप्शन देना होगा.
- 1 जनवरी से किसानों को बिना गारंटी 2 लाख तक का लोन (kisan loan) मिलेगा. इससे पहले किसानों को इस लोन की लिमिट 1.6 लाख था.
यह भी पढ़ें: BSNL में दूसरे VRS की पड़ेगी मार, 18,000 से ज्यादा लोग होंगे बेरोजगार? कांग्रेस ने इस मामले पर केंद्र को घेरा