रिवाबा जडेजा बनीं गुजरात सरकार में मंत्री, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गुजरात सरकार में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस दौरान 25 नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और राजकोट पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है.

Rivaba Jadeja
Rivaba Jadeja
social share
google news

गुजरात सरकार में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस दौरान 25 नए मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और राजकोट पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक रिवाबा जडेजा का नाम भी शामिल है. पहली बार विधायक बनीं रिवाबा को मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. आइए जानते हैं, कौन हैं रिवाबा जडेजा और कैसे उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया.

रिवाबा जडेजा का सफर

रिवाबा जडेजा का जन्म 1990 में राजकोट में हुआ था. उनका मूल नाम रिवाबा सोलंकी है. उनके पिता हरदेवसिंह सोलंकी एक इंजीनियर हैं, जबकि मां पूरीताबेन सोलंकी गृहणी हैं. रिवाबा ने अपनी शुरुआती शिक्षा राजकोट में पूरी की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से पढ़ाई की और अहमदाबाद के एटॉमिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.

ऐसा शुरू हुआ राजनीतिक सफर


इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद, रिवाबा का विवाह भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से हुआ. शादी के बाद से ही रिवाबा सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गईं.

यह भी पढ़ें...

साल 2019 में उन्होंने BJP का दामन थामा और अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार सक्रियता दिखाई. उनकी साफ-सुथरी छवि को देखते हुए बीजेपी ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनावों में राजकोट पश्चिमी सीट से उम्मीदवार बनाया. रिवाबा ने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार जीत दर्ज की और पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचीं.

मंत्रिमंडल में मिली जगह

राजकोट पश्चिमी सीट से जीत हासिल करने के बाद, रिवाबा अपने क्षेत्र में लगातार जनता के बीच सक्रिय रहीं. उनकी इस लगन और सक्रियता का इनाम उन्हें चुनावों के लगभग दो साल बाद मंत्री पद के रूप में मिला है.

अब रिवाबा जडेजा ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ 24 अन्य विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

 

    follow on google news