RJ Simran Death: गुरुग्राम वाले फ्लैट में मृत मिली जम्मू की धड़कन आरजे सिमरन, आखिरी इंस्टा पोस्ट में ये लिखा
RJ Simran Death: जम्मू-कश्मीर की जानी-मानी रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन ने गुरुग्राम में सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कोठी में खुदकुशी कर ली है. पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना कल मिली थी. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है.
ADVERTISEMENT

RJ Simran Death: जम्मू-कश्मीर की जानी-मानी रेडियो जॉकी (आरजे) सिमरन ने गुरुग्राम में सदर थाना क्षेत्र में स्थित एक कोठी में खुदकुशी कर ली है. पुलिस को आत्महत्या करने की सूचना कल मिली थी. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया गया है.
जम्मू की धड़कन नाम से चर्चित आरजे सिमरन ने खुदकुशी कर ली. RJ का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 में उनके फ्लैट में मिला है. सिमरन पर रेडियाे जॉकी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी और सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम में रील बनाने लगीं और सोशल मीडिया एन्फ्लूएंसर बन गई थी. घटना कल दोपहर की बताई जा रही है. गुरुग्राम पुलिस जांच में जुट गई है. आरजे सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

गुरुग्राम सदर पुलिस जांच में जुट गई है. सिमरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है. आरजे सिमरन जम्मू की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक, एक दोस्त साथ रह रहा था, उसने ही पुलिस को जानकारी दी है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आज दोपहर में पोस्टमार्टम हुआ और बॉडी माता को सुपुर्द कर दी गई है. गुरुग्राम में किराए का फ्लैट लेकर रहती थी. पुलिस ने 174 यानी सुसाइड की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें...

गुरुग्राम में किराए पर रहती थीं सिमरन
जानकारी के मुताबिक, सिमरन ने दोस्तों के साथ मिलकर एक फ्लैट किराए पर ले रखी थी और उसी में रहती थीं. वह कश्मीर के नानक नगर की रहने वाली थीं. सिमरन एक मशहूर रेडियो चैनल में आरजे थीं. हालांकि उन्होंने रेडियो चैनल से दूरी बना ली थी. इसके बाद वह स्वतंत्र (फ्रीलांसिंग) तौर पर काम करने लगी थीं. वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी थीं और साथ ही साथ मनोरंजक वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन किया करती थीं.
आखिरी पोस्ट में लिखा- एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती
सिमरन का परिवार जम्मू का रहने वाला है. गुरुवार को सुबह गुरुग्राम पहुंचा, जहां उन्हें पुलिस शव सौंप दिया. सिमरन को 'जम्मू की धड़कन' कहा जाता था. सिमरन काफी एक्टिव सोशल मीडिया यूजर थीं. वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं. सिमरन ने 13 दिसंबर को आखिरी इंस्टाग्राम रील पोस्ट की थी. उस रील में उन्होंने लिखा था कि सिर्फ़ एक लड़की, जिसकी हंसी कभी खत्म नहीं होती, अपने गाउन के साथ बीच पर राज कर रही है.
ये भी पढ़ें: समंदर में गर्लफ्रेंड के साथ डूब रहे थे रणवीर अल्लाहबादिया, तभी देवदूत बनकर आए IPS दंपत्ति