ब्राजील मॉडल के 22 फर्जी वोट वाला राहुल गांधी का दावा फेल, हरियाणा की वोटर पिंकी-मुनीश ने खुद आकर बताया पूरा सच!
ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर वाले वोटर कार्ड विवाद पर मतदाता पिंकी और मुनीश ने 'वोट चोरी' के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद वोट डाला है और यह गलती उनकी नहीं, बल्कि चुनाव कार्यालय या बीएलओ की डेटा एंट्री की है.

बिहार चुनाव से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी ने एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर शेयर कर चुनाव आयोग से पूछा था कि ये महिला कौन हैं? राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा कि इस मॉडल ने हरियाणा चुनाव में कई सारे वोट डाले थे. इसके अलावा, राहुल गांधी ने इस मॉडल की तस्वीर वाले कई वोटर आईडी कार्ड भी दिखाए थे. अब इस मामले में उस कथित वोटर ID कार्ड पर नई जानकारी सामने आई है.
इंडिया टुडे/आज तक की टीम ने उन दो मुख्य मतदाताओं पिंकी और मुनीश को ढूंढ निकाला है, जिन्होंने साफ कहा कि उनके वोट चोरी नहीं हुए, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन की गलती थी.
"वोट चोरी नहीं हुई"
मतदाता पिंकी ने आज तक/इंडिया टुडे से बात करते हुए साफ कहा कि उन्होंने 2024 के चुनाव में अपना वोट खुद डाला था. उन्होंने इस पूरी गलती का ठीकरा चुनाव कार्यालय या बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर फोड़ा.
यह भी पढ़ें...
पिंकी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया तो गलती से उनकी फोटो की जगह गांव की ही एक अन्य महिला की तस्वीर छप गई थी. उन्होंने तुरंत कार्ड लौटा दिया था, लेकिन सुधार किया हुआ फिजिकल कार्ड उन्हें अभी तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि इस बार उन्होंने वोटर स्लिप और आधार कार्ड का उपयोग करके मतदान किया.
परिवार ने बताया 'प्रचार'
पिंकी के देवर ने इन आरोपों को 'प्रोपेगेंडा' बताया. उन्होंने कहा कि पिंकी ने अपना वोट खुद डाला है और इसमें उनके परिवार की कोई गलती नहीं है.
मुनीश ने भी खारिज किए आरोप!
दूसरे मतदाता मुनीश के जीजा ने भी आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने बताया कि भले ही वे सोनीपत में रहते हैं, लेकिन उनका वोटर कार्ड पैतृक गांव माछरोली में दर्ज है. उन्होंने पुष्टि की कि मुनीश की मां और भाभी ने 2024 में वोट डाला है. कोई वोट चोरी नहीं हुई है. वोट बेचने के आरोपों को भी उन्होंने गलत बताया.
डेटा ऑपरेटरों पर उठी उंगली
मुनीश के जीजा ने बताया कि यह गलती पहले भी हो चुकी है, जब मुनीश की फोटो बदलकर गांव की एक और महिला की तस्वीर लग गई थी. उन्होंने कहा कि वोटर स्लिप में गलती थी, जिस कारण उन्हें पहले रोका गया, लेकिन असली वोटर कार्ड दिखाने के बाद उन्हें मतदान करने दिया गया. उन्होंने बताया कि यह गलती डेटा ऑपरेटरों की है.
राहुल गांधी का दावा क्या था?
कांग्रेस MP और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘H Files’ प्रेजेंटेशन में आरोप लगाया था कि हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल Matheus Ferroro के नाम से 22 फर्जी वोट दर्ज हैं, उन्होंने दावा किया कि मॉडल की तस्वीर सीमा, स्वीटी और सरस्वती नामों से वोटर ID पर छपी है.
Read: 5 आसान प्वाइंट में समझें राहुल गांधी ने बीजेपी और EC पर वोट चोरी के क्या नए आरोप लगाए?










