बारात जाने से ही पहले घर में मातम! डीजे पर डांस करते समय टशन में युवक ने की फायरिंग, 6 साल की बच्ची की मौत!
Khairthal Tijara news: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदल गई. यहां डीजे पर डांस करते हुए कुछ युवकों ने शराब के नशे में टशन दिखाने के चक्कर में फायरिंग कर दी. इस दौरान गोली दूल्हे के दोस्त की बेटी वीरा को जा लगी. हादसे में गंभीर रूप से घायल वीरा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं, अब पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों और हथियारों की तलाश में जुटी है.

Rajasthan News: प्रदेश के खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर के जसाई गांव में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, यहां शादी समारोह में डीजे पर कुछ युवक डांस कर रहे थे. इसी बीच इन्हीं में से कुछ युवकों ने टशन दिखाने के लिए पिस्तौल निकाल ली और गोली चल दी. ये गोली सीधे दूल्हे के दोस्त की बेटी वीरा के सिर में जा लगी. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. अनन फनन में गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी हालत अधिक गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर जयपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही वीरा की मौत हो गई. इस हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, अब पुलिस गोली चलाने वाले युवकों और उनके हथियार की तलाश कर रही है.
शराब के नशे में युवकों ने चलाई गोली
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि गांव के राजेश जाट की शादी 22 नवंबर होनी है. इस ही की तैयारियां चल रही थी और शादी से पहले बान देने के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसमें राजेश के दोस्त सतपाल मीणा अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. इसमें उनकी 6 वर्षीय बेटी वीरा थी शामिल थी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान में डीजे पर 5 से 7 युवक डांस कर रहे थे. थाना प्रभारी के मुताबिक, इन सभी ने शराब पी हुई थी. ऐसे में टशन दिखाने चक्कर में इन्हाेंने पिस्तौल हवा में लहराई और फायरिंग कर दी. इस बीच अंदर चौक में खड़ी वीरा जोर से चिल्लाई. उसके परिजन तुरंत उसकी तरफ दौड़े. यहां वीरा खून लथपथ पड़ी थी. मौके पर चीख-पुकार मच गई.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
इसके बाद गंभीर वीरा को तुरंत नीमराणा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया. लेकिन जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही वीरा ने दम ताेड़ दिया. आपको बता दें कि वीरा के पिता का नाम सतपाल मीणा है.वे भिवाड़ी में परिवहन विभाग में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. बताया जा रहा है कि वीरा का एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है.
यह भी पढ़ें...
मासूम वीरा को लगी गोली
वीरा के पिता सतपाल मीणा ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि डीजे में गाने घर के गेट पर चल रहे थे. मैं उस समय डीजे से थोड़ी दूर खड़ा था, जबकि मेरी बेटी वीरा घर के अंदर चौक में थी. इस बीच गोली चलने की आवाज के साथ ही अंदर से चिल्लाने की आवाज आई. ऐसे में सभी लाेग तुरंत चौक की तरफ भागे. यहां उन्होंने वीरा को खून से लथपथ पाया. वहीं, वीरा के मामा शिव कुमार ने बताया कि डीजे पर नाचते समय लगातार फायरिंग हो रही थी और इसी दौरान एक गोली बच्ची के सिर में लग गई.
पुलिस जांच और कार्रवाई का आश्वासन
इस बीच घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तुरंत फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची ओर साक्ष्य जुटाने के काम में लग गई. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.उन्हाेंने बताया कि गोली चलाने वाले युवकों और उनके हथियार की तलाश की जा रही है. वहीं, खुशी के कार्यक्रम में हुए इस हादसे के बाद से पूरे गांव और परिवार में गम का माहौल है.










