Rajasthan Weather Update: फतेहपुर में पारा 6 डिग्री के नीचे पहुंचा, पूर्वी राजस्थान में भीषण शीतलहर का अलर्ट!

राजस्थान में तापमान में बड़ा उतार-चढ़ाव, फतेहपुर 5.3°C के साथ सबसे ठंडा और बाड़मेर 32.2°C सबसे गर्म रहा. IMD ने दिन-रात के तापमान अंतर को बढ़ता बताया और कई इलाकों में शीतलहर की संभावना जताई है.

Rajasthan weather today, IMD Jaipur report, Fatehpur lowest temperature, Barmer highest temperature, Rajasthan temperature update
फाइल फोटो: इंडिया टुडे.
social share
google news

राजस्थान में सर्दी बढ़ने लगी है. बीती रात फतेहपुर में सबसे ज्यादा सर्दी रही. यहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश भागों में न्यूनतम यानी रात का पारा 05.0 से 13.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. ये सामान्य से 3-4 डिग्री कम है. वहीं बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है जबकि अधिकतम (दिन का तापमान)  32 डिग्री दर्ज किया गया जो बाकी जिलों के मुकाबले ज्यादा है. 

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 18 नवंबर 2025 को पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया. राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

अगले 2-3 दिनों तक ठंड होगी कम 

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. 20 और 21 तारीख से शीत लहर का प्रभाव कम होगा. पूर्वी राजस्थान में 20 नवंबर तक एक दो स्थानों में भीषण शीत लहर का प्रभाव देखने को मिल मिल सकता है.  इसके बाद न्यूननतम तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. 

यह भी पढ़ें...

राज्य के कई हिस्सों में दिन और रात के तापमान में 20 डिग्री तक का अंतर दर्ज होने लगा है. इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका असर देखा जा सकता है. अचानक मौसम बदलने से मौसमी बीमारियों से बचने के लिए सुबह और देर शाम में गर्म कपड़े पहनने और बच्चों-बुजुर्गों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है. 

19 को पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर का अलर्ट? 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत की ओर से चल रही बर्फीली हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 19 नवंबर को पश्चिमी राजस्थान में एक दो स्थानों में शीत लहर या भीषण शीत लहर की परिस्थितियां बनने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है. 

यहां देखें राजधानी समेत 11 स्थानों का तापमान

क्रमांक शहर न्यूनतम तापमान शहर अधिकतम तापमान
1 फतेहपुर 5.3 डिग्री सेंटीग्रेड बाड़मेर 32.2
2 नागौर 5.5 बीकानेर 30.9
3 लूणकरणसर 6.2 पिलानी 30.6
4 सीकर 6.8 लूणकरणसर 30.5
5 सिरोही 7.1 जोधपुर 30.4
6 दौसा 7.1 फलोदी  30.4
7 जालौर 7.2 गंगानगर 29.9
8 करौली 8.2 नागौर 29.9
9 छत्तीसगढ़ 8.3 चुरू 29.7
10 चुरू 6.4 जवाईधाम 29.2
11 जयपुर 12.4 जयपुर 28.4

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, ठंड को लेकर IMD ने जारी किया नया अपडेट!
 

    follow on google news