ठंड से ठिठुरा राजस्थान, माउंट आबू में जमने लगी ओस की बूंदें, फतेहपुर-नागौर में पारा 5 डिग्री!

Rajasthan weather: राजस्थान में इस बार नवंबर में ही जबरदस्त ठंड पड़ रही है. माउंट आबू, फतेहपुर और नागौर में तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है. माउंट आबू में ओस जम रही है.

Cold wave alert in UP
Cold wave alert
social share
google news

Rajasthan weather: राजस्थान में सर्दी ने समय से एक महीना पहले ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आमतौर पर दिसंबर में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड इस साल नवंबर में ही शुरू हो गई है. कई शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है. सबसे ज्यादा ठंड माउंट आबू, फतेहपुर और नागौर में पड़ रही है.

माउंट आबू में तापमान जीरो तक पहुंच गया है. कुछ जगहों पर ओस की बूंदे जमने लगी है. मंगलवार को सीकर में न्यूनतम तापमान 05.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 05.9 डिग्री पारा दर्ज किया गया. 

पश्चिमी राजस्थान में तापमान 30 से ऊपर

पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर जिलों में 30 डिग्री से ऊपर अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में ठंड का असर बढ़ रहा है. प्रदेश में तेज धूप के कारण अभी शीतलहर का असर शुरू नहीं हुआ है. 

सबसे ज्यादा ठंड का असर कहां?

प्रदेश में मंगलवार को सबसे अधिक ठंड माउंट आबू, नागौर और फतेहपुर में दर्ज की गई. इन शहरों में सबसे अधिक तापमान में गिरावट देखी गई. 

प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान  -

  • अलवर में 8.6 डिग्री सेल्सियस
  • फतेहपुर: 5.3 डिग्री सेल्सियस
  • नागौर: 5.5 डिग्री सेल्सियस
  • लूणकरणसर: 6.2 डिग्री सेल्सियस
  • सीकर: 6.8 डिग्री सेल्सियस
  • सिरोही: 7.1 डिग्री सेल्सियस
  • दौसा: 7.1 डिग्री सेल्सियस
  • जालोर: 7.2. डिग्री सेल्सियस
  • चूरू: 8.4 डिग्री सेल्सियस
  • अजमेर: 10.3 डिग्री सेल्सियस
  • कोटा: 10.8 डिग्री सेल्सियस
  • जयपुर: 12.4 डिग्री सेल्सियस
  • जैसलमेर: 13.2 डिग्री सेल्सियस
     

    follow on google news