RPSC: अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 समेत 4 भर्तियों के इंटरव्यू की तारीखें घोषित, देखें पूरी डिटेल
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024, सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018, सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023, सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2021 के इंटरव्यूज की तरीखों का ऐलान हो गया है. साक्षात्कार से जुड़ी पूरी डिटेल यहां देखें.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2024 के प्रथम चरण की साक्षात्कार की तिथियां घोषित कर दी हैं. प्रथम चरण के साक्षात्कार 1 से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की दो कॉपियों के साथ सभी मूल दस्तावेजों और उनकी फोटोकॉपी लेकर जाना होगा.
इसके अलावा अभ्यर्थियों को अपने साथ एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो और एक मूल फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. इन दस्तावेजों के बिना किसी भी अभ्यर्थी को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे.
3 अन्य भर्तियों के साक्षात्कार कार्यक्रम भी जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 3 अन्य भर्तियों के भी साक्षात्कार की डेट जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें...
- सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2023: भूगोल विषय के पदों के लिए साक्षात्कार का चौथा चरण 1 से 12 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित होगा.
- सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग) भर्ती-2018: इन पदों पर अंतिम चरण के साक्षात्कार 1 से 11 दिसंबर 2025 तक आयोजित होंगे.
- सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) भर्ती-2021: मेडिकल ऑन्कोलॉजी (सुपर स्पेशियलिटी) के पदों के लिए साक्षात्कार 12 दिसंबर 2025 को होंगे.
यह भी पढ़ें:










