मॉडलिंग का शौक रखने वाली तन्नू को पति राहुल का मजाक ऐसा खटका कि फंदे से झूल गई

लखनऊ के इंदिरानगर में पति के मजाक से आहत महिला ने कथित रूप से फांसी लगा ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले में जांच जारी है.

NewsTak
पति का मजाक पत्नी को इतना बुरा लगा कि वो फंदे पर झूल गई.
social share
google news

यूपी के लखनऊ में एक खूबसूरत महिला ने फंदे से झूलकर खुद को खत्म कर लिया. लव मैरिज कर घर बसाने वाली तन्नू सिंह मॉडलिंग का शौक रखती थी. खुद को हमेशा मेकअप में रखने वाली तन्नू को पति का एक छोटा मजाक इतना नागवार गुजरा कि उसने ये खतरनाक स्टेप उठा लिया. इस घटना ने पति राहुल और परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. 

लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र की इस घटना ने सबको ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या पति-पत्नी के बीच आमतौर पर ऐसे होने वाले हंसी-मजाक का इतना गंभीर परिणाम भी हो सकता है.  सबकी जुबां पर बस एक ही सवाल है...खूबसूरत तन्नू ने ऐसा क्यों किया? इतनी सी बात उसे बुरी क्यों लग गई? 

क्या है ये पूरा मामला? 

इंदिरानगर थाना इलाके में तन्नू सिंह अपने पति राहुल श्रीवास्ताव के साथ रहती थी. 4 साल पहले इंदिरा नगर थाना इलाके के तकरोही के रहने वाले राहुल से तन्नू को प्यार हो गया. दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक दूसरे से मिले थे. बात परिजनों तक पहुंची. दोनों ने परिजनों को राजी किया और फिर शदी कर ली. तन्नू अपने पति राहुल के साथ खुशी-खुशी रहने लगी. उसे मॉडलिंग का शौक था. राहुल ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता है. 

यह भी पढ़ें...

बहन ने बताई उस रात की कहानी 

तन्नू की बहन अंजलि ने बताया कि बुधवार की शाम फैमिली वाले सीतापुर में एक रिश्तेदार के घर गए थे. वहां से लौटने के बाद सभी एक कमरे में बैठे थे. हंसी-मजाक का दौर चल रहा था. इसी दौरान राहुल ने पत्नी तन्नू को बंदरिया कह दिया. बस इतनी सी बात पर वो तुनक कर एक कमरे में चली गई. इधर राहुल सभी के लिए खाना लाने बाहर चला गया. खाना लेकर लौटा तो अंजली से तन्नू को बुलाने को कहा ताकि सभी एक साथ डिनर कर सकें. 

अंजलि ने खिड़की से झांका तो चीख पड़ी 

अंजलि ने पहले खूब दरवाजा खटखटाया. जब तन्नू ने नहीं खोला तो उसने खिड़की से झांककर देखा. नजारा देख वो चीख पड़ी. कमरे के भीतर तन्नू फंदे से लटकी थी. अंजलि चीख पड़ी. इधर अंजलि की चीख सुनकर राहुल दौड़ा. उसने भी खिड़की से देखा. उसने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ा और तन्नू को कपड़े के फंदे से नीचे उताकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर गया. वहां डॉक्टरों ने तन्नू को मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. सभी सदमे में हैं. 

यह भी पढ़ें: 

लवमैरिज के 4 महीने बाद खूबसूरत पत्नी की हत्या कर थाने जाकर बोला पति- साहब वो दो युवकों साथ एक ही बेड पर...फिर फफक कर रो पड़ा
 

    follow on google news