सिक्किम में हनीमून मनाने गए प्रतापगढ़ के कौशलेंद्र और अंकिता 13 दिन से लापता, नई खबर क्या आई?
Kaushalendra Ankita Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा सिक्किम में हनीमून के दौरान लापता हो गया है. शादी के सिर्फ 24 दिन बाद यह हादसा हुआ है. करीब 13 दिनों से उनकी तलाश जारी है.

Kaushalendra Ankita Latest News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक नवविवाहित जोड़ा सिक्किम में हनीमून के दौरान लापता हो गया है. शादी के सिर्फ 24 दिन बाद यह हादसा हुआ है. करीब 13 दिनों से उनकी तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई खबर नहीं मिली है. इस घटना से परिवार सदमे में है और उनकी वापसी की उम्मीद कर रहा है.
कैसे हुआ हादसा?
प्रतापगढ़ के कौशलेंद्र प्रताप सिंह (29) और अंकिता सिंह (26) की शादी 5 मई को हुई थी. दोनों 25 मई को हनीमून के लिए सिक्किम रवाना हुए थे. 29 मई को जब वे लाचेन से लाचुंग लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी में गिर गई. गाड़ी में दंपति के अलावा सात और लोग (दो उत्तर प्रदेश से, दो त्रिपुरा से और चार ओडिशा से) और ड्राइवर भी सवार थे. सभी लापता हैं.
लगातार जारी है तलाश
घटना के बाद से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं. तीस्ता नदी और खाई के आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें...
परिवार की गुहार
कौशलेंद्र भाजपा नेता उम्मेद सिंह के भतीजे हैं. उनके चाचा दिनेश सिंह ने बताया कि परिवार ने सिक्किम के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और डीआईजी से मुलाकात की है. होटल से उनका सामान मिल गया है, लेकिन नदी में डूबने का कोई पुख्ता सबूत नहीं है. परिवार सदमे में है और सरकार से जल्द से जल्द बेटे और बहू को ढूंढने की गुहार लगा रहा है. परिवार वाले अब वापस प्रतापगढ़ लौट आए हैं.










