UP: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत
UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, ये हादसा उस वक्त हुआ जब इटियाथोक थाना क्षेत्र में कई श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे थे.
11 श्रद्धालुओं की मौत की खबर
बताया जा रहा है कि ये घटना गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव में है. बोलेरो में मौजूद सभी लोग दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन इस बीच अचानक गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में पलट गई. इस दौरान बोलेरो में करीब 13 से 15 लोग बैठे हुए थे, इनमें से 11 श्रद्धालुओं की मौत की अपुष्ट सूचना सामने आ रही है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है.
सीएम योगी हादसे पर जताया दुख
सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढें: महिला कॉन्स्टेबल की तरफ फेंका जिंदा सांप...फिर युवक के गले में लटकाया, कानपुर में सपेरे ने मचाया तांडव