मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चुनाव प्रचार के लिए 17 अक्टूबर को जाएंगे बिहार, गया और हिसुआ में करेंगे जनसभा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अक्टूबर को बिहार के गया और हिसुआ विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार और अनिल कुमार के समर्थन में जनसभा करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 17 अक्टूबर को बिहार विधान सभा क्षेत्र के गया और हिसुआ निर्वाचन क्षेत्र में जाएंगे. बिहार विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव गया निर्वाचन क्षेत्र में गांधी मैदान स्टेडियम और हिसुआ (जिला नवादा) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बागोदर हाई स्कूल में जन सभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव विधानसभा गया में पार्टी के प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव हिसुआ विधानसभा में प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में प्रचार करेंगे. मोहन यादव ने 16 अक्टूबर को कुम्हार और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार किया था.