MP Weather Update: 20 जनवरी को ग्वालियर, दतिया में सुबह विजिविलिटी कम, इंदौर-उज्जैन में राहत, जानें अपने इलाके का हाल
MP Weather Update: 20 जनवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, भिंड समेत कई जिलों में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है जो दोपहर तक छंट जाएगा. प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 26–27 जनवरी के आसपास कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 19 जनवरी को कई जिलों में सुबह के समय कोहरा देखने को मिला और अब 20 जनवरी को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है.
IMD के अनुसार 20 जनवरी की सुबह मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जिलों में कुछ स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. यह कोहरा मुख्य रूप से सुबह के समय रहेगा और अधिकतम दोपहर तक धीरे-धीरे छंट जाएगा. इसके बाद इन इलाकों में मौसम साफ और धूप वाला हो जाएगा.
पूर्वी और मध्य हिस्सों में भी हल्का कोहरा
रीवा, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला और दमोह जिलों में भी 20 जनवरी की सुबह कुछ जगहों पर हल्का कोहरा या धुंध नजर आ सकती है. हालांकि यहां कोहरे का असर सीमित रहेगा और दृश्यता पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें...
भोपाल-उज्जैन सहित इन जिलों में भी धुंध
राजधानी भोपाल के साथ-साथ शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन और रतलाम जिलों में भी इक्का-दुक्का इलाकों में हल्का कोहरा देखा जा सकता है, लेकिन यहां भी हालात गंभीर नहीं होंगे और सुबह के बाद मौसम सामान्य हो जाएगा.
20 से 22 जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 20 जनवरी के साथ-साथ 21 और 22 जनवरी को भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्का कोहरा बनने की संभावना बनी रहेगी. हालांकि 21 और 22 जनवरी को कोहरे का असर और कम हो सकता है. इन दिनों आसमान में हल्के बादल जरूर नजर आ सकते हैं लेकिन फिलहाल बारिश के कोई मजबूत संकेत नहीं हैं.
आगे क्या कहता है मौसम का संकेत
मौसम मॉडल्स के अनुसार 23 जनवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बढ़ सकती है. 24 और 25 जनवरी को भी बादल बने रह सकते हैं. वहीं 26 या 27 जनवरी के आसपास मध्य प्रदेश के कुछ सीमित इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. यह बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी, बल्कि छिटपुट रूप में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, नीमच और मंदसौर के आसपास के क्षेत्रों में हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इंदौर के करोड़पति भिखारी मांगीलाल की गजब कहानी, 3 ऑटोरिक्शा, एक कार और 3 मकान के हैं मालिक










