MP Weather: एमपी में दो सिस्टम एक्टिव, 7 शहरों में तापमान 10° से नीचे, जानें अपने राज्य का हाल
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अचानक बढ़ी ठंड और शुष्क उत्तरी हवाओं के कारण तापमान कई जिलों में 10°C से नीचे पहुंच गया, जिसमें भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में रिकॉर्ड न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.

Weather in MP: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 नवंबर को एक गंभीर शीतलहर चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के पीछे अचानक से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का असर है जिससे राज्य में तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली है.
IMD के अनुसार मध्य प्रदेश में उत्तरी दिशा से चल रही ठंडी हवाओं ने राज्य के कई हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे धकेल दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंडी हवाएं पूर्वी-उत्तर भारत से आ रही हैं और वे शुष्क मौसम के साथ मिलकर रात में तापमान को तेजी से नीचे ला रही हैं
भोपाल में ठंड
चेतावनी जारी करने वाले समाचारों में राजधानी भोपाल में रात का तापमान 5.2C तक गिरने का जिक्र है जो नवंबर महीने में अब तक रिकॉर्ड में एक बहुत निचला स्तर है. इंदौर में भी कड़ाके की ठंड रही वहां रात का तापमान 7.2 C दर्ज किया गया, जो पिछले 25 सालों का नवंबर का न्यूनतम रिकॉर्ड तोड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें...
राजगढ़ रहा सबसे ठंडा स्थान
रिपोर्ट के अनुसार राजगढ़ सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान लगभग 5C तक गिर गया. इन रिकॉर्डों से स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इस शीतलहर की तीव्रता गंभीर है.
शीतलहर का संभावित असर
मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है उसके अनुसार 24 नवंबर की रात और अगले दिन में शीतलहर और ठंड और तेज हो सकती है. यहां उसके संभावित असर हैं. अलर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे में तापमान और नीचे गिरने की संभावना है. खास तौर पर संवेदनशील जिलों में तापमान 12 C या उससे नीचे तक पहुँच सकता है. अरब सागर पर लगातार सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति बनी हुई है. साथ ही लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसकी वजह से एमपी के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा सड़क हादसा, आपस में भिड़ गए प्राइवेट बस और बाइक, सड़क पर बिखरी लाशें देख कांप गए लोग










