राहुल गांधी ने जिस ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर शेयर कर पूछा था कौन है ये, उसने खुद कैमरे पर आकर बताई पूरी सच्चाई!

Brazilian Model Larissa Brazilian Statement: राहुल गांधी द्वारा फर्जी वोटर लिस्ट का उदाहरण देने के बाद ब्राजील की मॉडल लरिसा चर्चा में आ गईं. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उनका भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है और उनकी तस्वीर का गलत इस्तेमाल हुआ है.

Brazilian Model Larissa Brazilian Statement
Brazilian Model Larissa Brazilian Statement
social share
google news

Brazilian Model Larissa Brazilian Statement: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का उदाहरण दिया था. इस महिला ने अब खुद सामने आकर इस पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. हजारों किलोमीटर दूर ब्राजील में रहने वाली इस महिला का नाम लरिसा (Larissa) है. भारत की राजनीति में अचानक अपनी तस्वीर का इस्तेमाल होना उनके लिए किसी बड़े आश्चर्य से कम नहीं है.

उन्होंने बताया कि उनका भारत की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी तस्वीर को स्टॉक इमेज के तौर पर खरीदा गया था और उसका गलत इस्तेमाल किया गया है.

मॉडल लरिसा ने क्या कहा ?

मॉडलिंग के पेशे से अब दूर हो चुकीं लरिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्राजीलियाई भाषा में एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बताया - 

यह भी पढ़ें...

"हेलो इंडिया, यह वीडियो मैंने भारतीय पत्रकारों के लिए बनाया है. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है. मैं कभी भारत नहीं गई. मैं पहले ब्राजीलियन मॉडल और एक डिजिटल इंफ्लूएंशर हूं. मैं भारत के लोगों से बहुत प्यार करती हूं. नमस्ते."

उन्होंने आगे बताया कि कई भारतीय पत्रकार उनसे इंटरव्यू मांग रहे हैं और वह सभी सवालों के जवाब दे चुकी हैं. वीडियो में उन्होंने हंसते हुए कहा कि भारत में उन्हें रहस्यमयी मॉडल कहा जा रहा है, जबकि वह अब मॉडलिंग भी नहीं करतीं.

लरिसा ने यह भी कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि भारत में उनकी फोटो कैसे वायरल हो गई. उन्होंने भारतीय फॉलोअर्स का आभार जताते हुए कहा कि वह भारतीयों की दयालुता की सराहना करती हैं. उन्होंने भारतीय मतदाताओं का अपने इंस्टाग्राम पर स्वागत किया और कहा कि यह तस्वीर उनकी थी, लेकिन वह खुद नहीं थीं.

एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा कि शायद अब उन्हें भारत के कुछ शब्द सीखने होंगे, क्योंकि यह मामला काफी चर्चित हो गया है. उन्होंने मजाक में कहा- क्या मैं भारत में फेमस हो जाऊंगी?

राहुल गांधी ने लगाए थे आरोप

राहुल गांधी ने 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि हरियाणा चुनाव के दौरान 25 लाख फर्जी मतदाता थे. उन्होंने दावा किया था कि इसी ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर को 22 बार अलग-अलग नामों से मतदाता सूची में इस्तेमाल किया गया था.

देखिए लरिसा ने इस मामले पर क्या बोला:

Read: ब्राजील मॉडल के 22 फर्जी वोट वाला राहुल गांधी का दावा फेल, हरियाणा की वोटर पिंकी-मुनीश ने खुद आकर बताया

Read: ब्राजील की ये मॉडल हरियाणा चुनाव में कभी सीमा, कभी स्वीटी तो कभी बनी सरस्वती...राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला दावा

    follow on google news