लखनऊ: मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था 13 साल का विवेक, फिर अचानक हो गई मौत...जानें पूरी कहानी
Lucknow News: लखनऊ में मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलते वक्त 13 साल के विवेक की मौत हो गई. बहन ने पहले सोचा कि वह सो गया है, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां महज 13 साल के एक लड़के की मोबाइल में गेम खेलते-खेलते ही मौत हो गई है, जिसके बाद यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में परिजनों ने कहा कि बच्चा सब समय फ्री-फायर गेम खेलते रहता था और घटना के वक्त भी वह मोबाइल पर यहीं गेम खेल रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके.
बहन को लगा की सो गया भाई
मृतक लड़का सीतापुर का रहने वाला है और फिलहाल वह परिवार वालों के साथ राजधानी के परमेश्वर एनक्लेव कॉलोनी में रहता था. मृतक लड़के का नाम विवेक है. विवेक की बहन अंजू ने बताया कि उसे फ्री-फायर गेम खेलने की आदत पड़ गई थी. बुधवार को अंजू घर का कुछ काम निपटाने के लिए कमरे से जब बाहर निकली थी तब भी विवेक फोन पर गेम ही खेल रहा था. लेकिन जब वह लौटी तो विवेक अचेत अवस्था में पड़ा था, लेकिन अंजू को लगा की गेम खेलते-खेलते सो गया होगा.
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, विवेक तकरोही इलाके में एक परचून दुकान में काम करता था और बुधवार को उसकी छुट्टी थी. विवेक की बहन ने बताया कि वह रात में 10-11 बजे तक गेम खेलता रहता था और इस दौरान अगर कोई उसे टोकता तो वह गुस्सा होकर सामान फेंकने लगता था.
यह भी पढ़ें...
घटना वाले दिन विवेक ने अंजू से कहा कि जाओ घर का काम निपटा लो. लेकिन जब वो लौटी तो फोन में गेम चल रहा था और विवेक बेहोश पड़ा था. लेकिन जब कुछ देर तक कोई हरकत नहीं हुई तो अंजू ने परिजनों को बुलाया. विवेक को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मकान मालिक ने बताई ये बात
विवेक जिस घर में रहता था उसके मकान मालिक आकाश ने बताया कि यह परिवार सिर्फ 8 दिन पहले ही किराए पर रहने आया था. और आज शाम को मालूम चला कि उस नाबालिग(विवेक) की मौत हो गई है.
वहीं इस मामले में इंदिरा नगर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल सकें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परिवार की ओर से कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी गई है, अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.