Raja Bhaiya vs Jyotsna Singh: कौन हैं ज्योत्सना सिंह, 2027 में क्या दे पाएंगी राजा भैया को कुंडा में टक्कर?
Jyotsna Singh Kaun Hain: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. ऐसे में प्रतापगढ़ के सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज है कि अखिलेश यादव ने कुंडा के किले को भेदने के लिए युवा चेहरा ज्योत्सना सिंह पर दांव खेल सकते हैं. तो चलिए इस खबर में जानते हैं कि कैन हैें ज्योत्सना सिंह और क्या है उनका राजनीतिक बैकग्राउंड.

Who is Jyotsna Singh: उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनावों में अभी डेढ़ साल से अधिक का समय बाकी है, लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीतियों पर अभी से काम शुरू कर दिया है. इस समय सबसे बड़ी हलचल प्रतापगढ़ की हॉट सीट कुंडा को लेकर हो रही है. यहां दशकों से राजा भैया का एकछत्र राज रहा है. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने इस बार कुंडा के दुर्ग को भेदने के लिए एक युवा और शिक्षित महिला चेहरे पर भरोसा जता सकते हैं. कौन है वो युवा चेकरा और क्या है उनका राजनीतिक बैकग्राउंड, चलिए जानते हैं इस खबर में.
कौन हैं ज्योत्सना सिंह?
चर्चा है कि इस बार अखिलेश यादव ने कुंडा ज्योत्सना सिंह को टिकट दे सकते हैं. आपको बता दें कि ज्योत्सना सिंह का परिवार लंबे समय से प्रतापगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहा है. उनके पिता राजकुमार सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं और माता वर्तमान में सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष हैं. ज्योत्सना ने एलन कोटा से स्कूली शिक्षा और एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. वह 2016 से सपा की सदस्य हैं और 2022 से जमीन पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं.
सपा का मास्टरस्ट्रोक
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने एक बैठक में ज्योत्सना के नाम की ओर इशारा कर दिया है. ज्योत्सना की पहचान एक युवा और बौद्धिक नेता के रूप में है. साथ ही, सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ उनकी गहरी दोस्ती और पारिवारिक संबंध इस दावे को और मजबूती देते हैं. राजनीति के जानकारों का मानना है कि राजा भैया जैसे कद्दावर नेता के सामने एक युवा महिला चेहरा उतारकर सपा 'महिला कार्ड' और 'युवा जोश' के जरिए कुंडा की सियासी तस्वीर बदलना चाहती है.
यह भी पढ़ें...
सियासी गलियारों में तेज हुई चर्चा
हालांकि आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है, लेकिन प्रतापगढ़ के सियासी गलियारों में यह चर्चा आम है कि क्या ज्योत्सना सिंह कुंडा की इस ऐतिहासिक लड़ाई में राजा भैया को कड़ी टक्कर दे पाएंगी? यह देखना दिलचस्प होगा कि कुंडा का 'किंग' कौन बनेगा.










