दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तोड़कर बनाई जाएगी 'स्पोर्ट्स सिटी', खेल मंत्रालय का फैसला
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर अब एक नई और अत्याधुनिक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार,102 एकड़ में फैला ये प्रोजेक्ट ऑस्ट्रेलिया और कतर के स्टेडियम के मॉडल की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जिसमें वर्ल्ड-क्लास स्टेडियम और स्पोर्ट्स सुविधाएं होंगी.

Jawaharlal Nehru Stadium Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्टेडियम तोड़कर इसकी जगह एक नया प्रोजेक्ट बनाने की योजना है. बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट 102 एकड़ के बड़े इलाके में फैली होगी.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की जगह बनाए जाए इस नई स्पोर्ट्स सिटी के लिए खेल मंत्रायल ऑस्ट्रेलिया और कतर जैसे देशों में बने एडवॉस स्पोट्स स्टेडियम्स की जानकारी जुटा रहा है. प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली में वर्ल्ड लेवल का एक अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचा तैयार करने की याेजना है.
बनाई जाएगी नई स्पोर्ट्स सिटी
सूत्रों के अनुसार, नई स्पोर्ट्स सिटी 102 एकड़ में बनाई जाएगी. स्टेडियम की जमीन को अच्छी तरह से डेवलप किया जाएगा, जिससे की यहां सभी प्रमुख खेल सुविधाएं शामिल होगी. प्रोजेक्ट का मकसद खिलाड़ियों के लिए एक आधुनिक और एकीकृत खेल केंद्र स्थापित करना है.
यह भी पढ़ें...
आपको बता दें कि नई स्पोर्ट्स सिटी को वर्ल्ड लेवल का बनाने के लिए खेल मंत्रालय की लोग कतर और ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स स्टेडियम्स के मॉडल का अध्ययन कर रहे हैं. यहां से सीख लेकर स्पोर्ट्स सिटी के डिजाइन और इसमें दी जाने वाली सुविधाओं को फाइनल किया जाएगा.
जानें स्टेडियम कब बना स्टेडियम ?
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का निर्माण 1982 किया गया था. इसे एशियन गेम्स के आयोजन के लिए बनाया गया था. वहीं, साल 2010 में इसे कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए इसे रेनोवेट किया गया था. स्टेडियम में करीब 60 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. इसमें बड़े एथलेटिक्स इवेंट, फुटबॉल मैच, बड़े कॉन्सर्ट और नेशनल इवेंट के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं, इस साल की शुरुआत में JLN स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का अयोजन किया गया था. इस दौरान इसमे एक मोंडो ट्रैक बिछाया गया था, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये बताई गई थी.










