चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने जारी की चौथी सूची, इन 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

एमपी तक

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. एक के बाद एक सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान […]

ADVERTISEMENT

Azad Samaj Party, Bhim Army, Chandrashekhar Azad, MP Election 2023
Azad Samaj Party, Bhim Army, Chandrashekhar Azad, MP Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं. एक के बाद एक सभी पार्टियां उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर रही हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.

आजाद समाज पार्टी ने ग्वालियर ग्रामीण से राजेश कुशवाह, ग्वालियर पूर्व से नरोत्तम जाटव, भितरवार से सतेंद्र रावत, डबरा से रुपेश कैन, दतिया से कमल किशोर जाटव, बड़ा मलहेरा से मनोज यादव, खिलचीपुर से लाल सिंह गुर्जर , कसरावत से सुनील चौहान के नाम का ऐलान किया है.

अब तक आजाद समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुल 31 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी मध्य प्रदेश में अपनी जमीन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है और पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है. पहली सूची के जरिए आजाद समाज पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, वहीं दूसरी सूची में 7 सीटों पर और तीसरी सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है और अब चौथी सूची में 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें...

सपा ने भी अब तक 31 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी की है. दूसरी सूची में समाजवादी पार्टी ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में समाजवादी पार्टी ने 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे और अब 22 सीटों पर नाम घोषित कर दूसरी सूची निकाली है. इस प्रकार समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश में कुल 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं.

आजाद समाज से बड़ा मलहरा से मनोज यादव हाेंगे प्रत्याशी

बड़ा मलहरा से मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया गया है, पिछले विधानसभा चुनाव में भी मनोज ने निर्दलीय ताल ठोंकी थी, लेकिन उमा भारती के मनाने पर आखिरी समय में मनोज ने अपना नाम वापस ले लिया था. बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है. इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस ने स्थानीयता को महत्व नही दिया. इसी कारण कई स्थानीय नेता बगावत का रुख अख्तियार किए हुए है. मनोज यादव पहले बीजेपी में थे और अब आजाद समाज पार्टी इसके अलावा यहां से जिला पंचायत सदस्य ने करन लोधी ने भी बीजेपी से इस्तीफा दिया था, और निर्दलीय चुनाव में उतरने का एलान किया था.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव के लिए सपा ने जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट, क्या नहीं होगा कांग्रेस-सपा गठबंधन?

    follow on google news
    follow on whatsapp