महाकुंभ छोड़कर इंदौर लौटी इंटरनेट सेंसेशन मोनालिसा, क्या खतरे की वजह से छोड़ दिया Mahakumbh!
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष के माला बेचने आई मध्य प्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा इंटरनेट सेंसेशन बन गई. लेकिन उसकी सादगी और आंखों की खूबसूरती, जिसकी वजह से वह वायरल हुई, वही उसके लिए मुसीबत बन गई. जब ये खतरा बढ़ गया तो आखिरकार मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया और अपने घर ट्रेन से इंदौर लौट गई.
ADVERTISEMENT

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में रुद्राक्ष के माला बेचने आई मध्य प्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा भोंसले अपनी खूबसूरती से इंटरनेट सेंसेशन बन गई. लेकिन मोनालिसा की इसी सादगी और आंखों की खूबसूरती उसके लिए मुसीबत बन गई. लोग फोटो खिंचवाने के लिए उसके पीछे दौड़ने लगे, परिवार ने देखा कि बेटी मोनालिसा पर खतरा बढ़ गया है, तो वायरल गर्ल के महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया. मोनालिसा ने गुरुवार को परिवार के साथ ट्रेन से अपने घर इंदौर लौट गई.
महाकुंभ में जगह-जगह घेरती लोगों की भीड़ ने मोनालिसा और उनके परिवार की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. नतीजा ये रहा कि अब मध्य प्रदेश की वायरल गर्ल मोनालिसा ने मेला छोड़ दिया है. मोनालिसा भोंसले ने ट्रेन से एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से कहा है कि मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना.
मोनालिसा: माला बेचने से लेकर सोशल मीडिया स्टार तक
महाकुंभ में माला बेचने आई एमपी के महेश्वर की मोनालिसा भोंसले की खूबसूरती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवंडर आ गया. क्या इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब पर उनके वीडियो और तस्वीरों को लाखों बार देखा गया. गूगल पर ट्रेंड करने लगी, लोग उसके बारे में सर्च करने लगे, कौन है, उसकी जाति क्या है, कहां की रहने वाली है? उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें...
महेश्वर में झोपड़ी नुमा घर में रहने वाली पारदी समुदाय की मोनालिसा को अब लोग खोजने लगे. माला खरीदने से ज्यादा लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए उतावले हो गए. लोगों की भीड़ उनके स्टॉल के आसपास मोबाइल लेकर जुटने लगी. सेल्फी और फोटो खिंचवाने की होड़ के कारण न सिर्फ उन्हें काम करने में दिक्कत हुई, बल्कि उनकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई.
भीड़ से बचकर भागते दिखाई दी मोनालिसा
हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि मोनालिसा को भीड़ से बचाने के लिए लोग शॉल और कंबल का इस्तेमाल कर रहे हैं. वीडियो में साफ दिखा कि कैसे कुछ लोग उन्हें छिपाकर सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस स्थिति ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया.
ट्रेन से दिया भावुक संदेश
भीड़ और परेशानी से थक चुकी मोनालिसा ने आखिरकार अपने घर लौटने का फैसला किया. उन्होंने ट्रेन में बैठने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने चाहने वालों के लिए भावुक संदेश दिया. उन्होंने कहा,"परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है. हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं. मुझे ऐसे ही प्यार करते रहना. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद."