मऊगंज हिंसा में जान गंवाने वाले ASI रामचरण गौतम के परिवार के लिए CM ने किया बड़ा ऐलान
MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में मारे गए पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचरण गौतम के परिवारवालों के लिए आर्थिक सहायता देने ंऐलान किया. इसके साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की.

MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को मऊगंज जिले में भीड़ के हमले में मारे गए पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) रामचरण गौतम के परिवारवालों के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने ंऐलान किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मारे गए सहायक उपनिरीक्षक को शहीद का दर्जा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की.
ऐसे हुई थी मौत
आपको बता दें कि बीते दिनों, आदिवासी इलाके में एक युवक की पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान जब पुलिस बॉडी को कब्जे में लेने और आरोपियों को गिरफ्तार करने गई, तो आदिवासी समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया. गड़रा गांव में हुई इस हिंसक झड़प में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई.
परिवार को मिलेंगे 1 करोड़
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विशेष सशस्त्र बल की 25वीं बटालियन के एएसआई रामचरण गौतम को राज्य सरकार शहीद का दर्जा देगी. उन्होंने के कहा कि रामचरण ने अपने जीवन का बलिदान दिया है. इसके साथ ही सीएम ने गौतम के परिवारवालों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और योग्य उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है. सीएम ने कहा, राज्य सरकार हमेशा अपने वीर सपूतों के आगे सिर झुकाती है.
यह भी पढ़ें...
बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि
आपको बता दें कि मृतक एएसआई का अंतिम संस्कार सतना जिले के गुलुआ पवैया गांव में किया गया है. इस दौरान उनके बड़े बेटे सुनील ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. एएसआई के अंतिम संस्कार में प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बागड़ी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि गौतम के पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां शामिल हैं.
ये भी पढ़िए: मऊगंज में इस वजह से भड़की थी हिंसा! जानें खौफनाक वारदात की पूरी कहानी










