UP: भांजे के प्यार में पागल मामी पूजा मिश्रा ने चौंकी में कर दिया शॉकिंग कांड, 2 बच्चों की मां की ये हरकत देखकर पुलिस भी रह गई दंग
Sitapur news: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मामी-भांजे के प्रेम विवाद ने पुलिस चौकी में सनसनी फैला दी. यहां भांजे आलोक मिश्रा ने मामी के साथ रहने से इंकार किया तो मामी पूजा मिश्रा ने ब्लेड से चौकी के अंदर ही अपने हाथ की नस काट ली. इसके बाद तुरंत महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया.

Sitapur news: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से रिस्तों को शर्मसार करने वाला सामने आया है. यहां भांजे के प्रेम में पागल दो बच्चों की मां ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, पिसावा थाना क्षेत्र के कुतुब नगर पुलिस चौकी में महिला और उसके भांजे को पुलिस ने विवाद सुलझाने के लिए बुलाया था. लेकिन बातचीत के दौरान महिला ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. इस घटना से चौकी में हडकंप मच गया. इसके बाद आनन फानन में महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. क्या है ये पूरा मामला चहिए जानते हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने पिसावा थाना क्षेत्र की कुतूबनगर पुलिस चौकी पर पूजा मिश्रा और उसके भांजे आलोक मिश्रा को बुलाया गया था. मकसद था दोनों के बीच चल रहे विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके. लेकिन, पुलिस चौकी के अंदर ही आलोक मिश्रा ने सबके सामने पूजा के साथ रिश्ता जारी रखने से इनकार कर दिया. भांजे के इस इंकार को पूजा बर्दाश्त नहीं कर पाई. उसने तुरंत ब्लेड निकालकर अपनी कलाई काट ली. अचानक हुई इस घटना से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. घटना के बाद तुरंत इलाज के लिए पूजा को अस्पताल लेकर जाया गया.
ऐसे शुरू हुई मामी भांजे की लव स्टोरी
दिल्ली की रहने वाली पूजा की शादी गाजियाबाद के ललित कुमार मिश्रा के साथ हुई थी. इस दौरान उनके दो बच्चे भी हो गए. इस बीच ललित मिश्रा ने काम में हाथ बटाने के लिए भांजे आलोक मिश्रा को अपने पास बुला लिया. इसी दौरान मामी और भांजे यानी पूजा और आलोक के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी. दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. जब ललित को इस अवैध रिश्ते की भनक लगी तो उसने आलोक को तुरंत अपने घर से निकाल दिया. इसके बाद पूजा भी अपने बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई. यहां वे और अलोक लगभग सात महीने तक एक साथ रहे. इस दौरान आलोक यहां ऑटो चलाकर गुजारा कर रहा था.
यह भी पढ़ें...
पुलिस चौकी में ही काट ली नस
इसी बीच बरेली में ही पूजा और आलोक के बीच किसी बात पर अनबन हो गई. यहां से कहानी दूसरी ओर घूम गई. कल तक साथ रह रहा आलोक पूजा को छोड़कर अपने गांव सीतापुर के पिसावा के मढ़िया चला गया. इस दौरान पूजा को पता चला कि आलोक उसे अब छोड़ना चाहता है. ऐसे में वो मामले को निपटाने के लिए सीधे सीतापुर के कुतुब नगर पुलिस चौकी में पहुंच गई. लेकिन यहां बातचीत के दौरान आलोक ने साथ रहने से इनकार कर दिया. ऐसे में पूजा ने अपने हाथ की नस काट ली. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस का ने क्या कहा
मामलें में पिसावा थाना पुलिस ने बताया कि महिला के नस काटने की घटना पर फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत या प्रार्थना पत्र नहीं मिला है. पुलिस कहा कि साथ रहने को लेकर चल रहे विवाद में जांच जारी है. पुलिस के अनुसार फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: UP: रात में भाभी ने इस वजह से काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट...पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा